पटना:विपक्षी एकता को लेकर बेंगलुरु में राजनीतिक दलों का जमावड़ा लगा है. इन सब के बीच आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी जारी है. भाजपा ने पीएम इन वेटिंग नीतीश कुमार को लेकर बड़ा सवाल खड़ा किया है और कांग्रेस के नियत को कटघरे में लाया है. दरअसल बेंगलुरु में विपक्षी एकता को लेकर बैठक चल रही है और बैठक के पहले नीतीश कुमार को लेकर पोस्टर लगाए गए हैं. पोस्टर में नीतीश कुमार को अनस्टेबल करार दिया गया है.
Poster Against Nitish Kumar: 'बेंगलुरु में कांग्रेस ने लगाया नीतीश के खिलाफ पोस्टर..' सम्राट चौधरी ने बतायी वजह - BJP State President samrat chaudhary
कर्नाटक के बेंगलुरु में विपक्षी एकता की बैठक के दूसरे दिन नीतीश कुमार पर कटाक्ष करते हुए एक पोस्टर चर्चा का विषय बना हुआ है. इस पोस्टर में नीतीश को अनस्टेबल पीएम उम्मीदवार बताया गया है. इसको लेकर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि महागठबंधन के लोगों ने नीतीश कुमार को बेंगलुरु में बुलाकर भारी बेइज्जती करने का काम किया है.
बोले सम्राट चौधरी- 'साजिश के तहत लगाए गए पोस्टर':भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष सम्राट चौधरी ने कहा है कि महागठबंधन के लोगों ने नीतीश कुमार को बेंगलुरु में बुलाकर भारी बेज्जती की है. नीतीश कुमार को अनस्टेबल करार दिया गया है. सम्राट चौधरी ने कहा कि जहां कांग्रेस पार्टी की सरकार है वहां नीतीश कुमार के खिलाफ पोस्टर लगाए जा रहे हैं और कांग्रेस के नेताओं ने चुप्पी साध रखी है.
"ऐसा करके नीतीश कुमार की भारी फजीहत करायी गई है. यह कांग्रेसियों की चाल थी. वह चाहते हैं कि नीतीश कुमार उनके गठबंधन में आए लेकिन उनका कोई रोल नहीं रहे. बेंगलुरु में जो स्थिति उत्पन्न हुई है नीतीश कुमार उसके लिए खुद दोषी हैं."-सम्राट चौधरी, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष
विपक्षी दलों की बैठक: बेंगलुरु में दो दर्जन से ज्यादा राजनीतिक दलों के नेता विपक्षी एकता को धार देने के लिए जुटे हैं. बिहार से भी राष्ट्रीय जनता दल और जनता दल यूनाइटेड के नेता बैठक में हिस्सा लेने पहुंचे हैं. विपक्षी एकता की बैठक को लेकर सियासत जारी है. भाजपा ने नीतीश कुमार की भूमिका को लेकर कांग्रेस को कटघरे में खड़ा किया है.