पटना:बिहार में कोरोनासंक्रमण अभी भी काफी तेजी से अपना पांव पसार रहा है. आम हो या खास सभी लोग इसकी चपेट में आ रहे हैं. ऑक्सीजन और बेड की समस्या से आम लोग अभी भी जूझ रहे हैं. डाक विभाग के 563 कर्मी संक्रमित हुए, इसमें से 39 लोगों की मृत्यु हुई है. ऐसे में डाक विभाग द्वारा एक नई पहल की गई है. राजधानी पटना में पोस्टल कोविड-19 सेंटर का शनिवार को शुभारंभ किया गया.
यह भी पढ़ें-बिहार में ब्लैक फंगस महामारी घोषित, कोरोना मरीजों की तरह रखा जाएगा रिकॉर्ड
चीफ पोस्ट मास्टर जनरल अनिल कुमार ने कहा "जिस तरीके से संक्रमण तेजी से फैल रहा है और हमारे लोगों की जान जा रही है ऐसे में डाक विभाग का भी कर्तव्य बनता है कि हम अपने कर्मी और आम लोगों की रक्षा के लिए कुछ करें. संचार मंत्री रविशंकर प्रसाद ने भी दिशा निर्देश दिया है कि बिहार डाक परिमंडल द्वारा कोविड सेंटर का निर्माण किया जाए. इसके बाद पंडित मदन मोहन मालवीय डाक संस्कृति केंद्र आर ब्लॉक में पोस्टल कोविड-19 सेंटर की स्थापना की गई. यहां पर लोगों का इलाज हो सकेगा."