पटना:डॉक विभाग ने दरभंगा के रहने वाली बहादुर ज्योति को उसके पिता के साथ फोटो का माई स्टाम्प बनवाकर उसको सम्मान के रुप में दिया है. साथ ही विभाग की ओर से ज्योति को 51 सौ रुपये का चेक और आईपीबीपी का अकाउंट खोला गया है. इसके अलावे ज्योति को मोमेंटो, गंगाजल और एलईडी बल्ब देकर सम्मानित किया गया.
बता दें कि ज्योति ने अपने दिव्यांग पिता को हरियाणा के गुरुग्राम से साईकिल पर बिठाकर 13 सौ किलोमीटर की दूरी तय करके दरभंगा पहुंच गई थी. कोरोना महामारी के समय में अपने पिता को सही सलामत साईकिल से वापस घर ले आने के कारण उसके साहस की काफी तारीफ हुई. उसे कई लोगों की ओर सम्मानित भी किया गया. वहीं, डॉक विभाग ने भी माई स्टांप बनाकर उसे सम्मानित किया.