पटना:राजधानीपटना में स्थितपाटलिपुत्र विश्वविद्यालय का प्रमुख टीपीएस कॉलेज को अब लोग पूरे विश्व में जानेंगे और इससे जुड़े यादों को सहेज कर रखेंगे. डाक विभाग कॉलेज के नाम से विशेष आवरण वाला डाक लिफाफा और डाक टिकट जारी (Postage Stamp Will Be Issued In Name Of TPS College) करने जा रही है. इसके लिए सभी औपचारिकताएं पूरी कर ली गई है. मार्च में कार्यक्रम के माध्यम से लिफाफा और डाक टिकट लोगों के लिए समर्पित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें-ज्योति को भारतीय पोस्ट ने बनाया 'फेयरी क्वीन', जारी किया डाक टिकट
इस संबंध में कॉलेज के प्राचार्य प्रो. उपेंद्र प्रसाद सिंह ने बताया कि लिफाफा के ऊपर विशेष आवरण है, जिस पर सुसज्जित कॉलेज का फोटो, नाम और चिन्ह है. इसके अलावा कंप्यूटर और खेलते हुए युवाओं का भी चित्र है. इसी तरह लिफाफा के पीछे ऊपरी हिस्सा में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कॉलेज में हुए दौरे का फोटो कोलाज है. वहीं नीचले हिस्से में हिन्दी और अंग्रेजी में कॉलेज के बारे में संक्षिप्त जानकारी है.