पटना: बिहार में सरकार परिवर्तन के बाद जहां विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा के खिलाफ सत्ता पक्ष अविश्वास प्राप्त का नोटिस दे रखा है, वहीं विधान परिषद के सभापति के पद (Chairman of Bihar Legislative Council) से भी बीजेपी को हाथ धोना पड़ सकता है. जेडीयू के बीजेपी का साथ छोड़कर महागठबंधन के साथ जाकर सरकार बनाने के बाद विधानसभा अध्यक्ष पर आरजेडी ने अपनी दावेदारी पेश कर दी है.
ये भी पढ़ें: स्पीकर विजय सिन्हा के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने की तैयारी, आरजेडी विधायक पहुंचे बिहार विधानसभा
आरजेडी कोटे से बनेगा स्पीकर:माना भी जाता है कि विधानसभा अध्यक्ष आरजेडी को मिलना तय है. ऐसे में अगर विधानसभा अध्यक्ष आरजेडी के पास जाता है तो विधान परिषद सभापति का पद जेडीयू के कोटे में जाना तय है. फिलहाल अवधेश नारायण सिंह विधान परिषद के कार्यकारी सभापति हैं. सिंह को नीतीश कुमार का करीबी माना जाता है, लेकिन सरकार परिवर्तन के बाद बीजेपी के हाथ से यह पद जाना तय हो गया है.