पटना:एक माह बीत जाने के बावजूद अभी तक मसौढ़ी कृषि प्रखंड कार्यालय में नए कृषि पदाधिकारी का पदस्थापन नहीं हुआ है. जिस कारण विभाग के सभी कामकाज ठप पड़ चुके हैं. मृदा स्वास्थ्य कार्ड प्रशिक्षण और दलहनी पौधे समेत विभिन्न योजनाओं में ग्रहण लग चुका है.
यह भी पढे़ं: अंतर्राष्ट्रीय बाजारों में क्रूड ऑयल की बढ़ी कीमतों से पेट्रोल-डीजल महंगा: सुशील मोदी
दरअसल, बीते 18 जनवरी को कृषि पदाधिकारी अजय कुमार की अपहरण करहत्याकर दी गई थी. इस मामले को एक महीना बीत गया. लेकिन अभी तक कृषि विभाग द्वारा नए कृषि पदाधिकारी की नियुक्ती नहीं की गई है.
यह भी पढ़ें: पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों से लोग कर रहे त्राहिमाम, आंकड़ों के जरिए जानिए तेल का 'खेल'
जिस वजह से कृषि कार्यालय में सभी कामकाज ठप हो चुके हैं. वहीं, किसानों के बीच कई तरह की समस्याएं उत्पन्न हो रही हैं. बीज अनुदान, डीजल अनुदान, मृदा स्वास्थ्य कार्ड प्रशिक्षण केंद्र समेत विभिन्न तरह की योजनाओं में ग्रहण लग चुका है.