बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna News: कोरोना से ठीक होने के बाद बढ़ रहे पोस्ट Covid-19 इफेक्ट - कोरोना होने के इफेक्ट

कोरोना (Corona) से ठीक होने के बाद पोस्ट Covid-19 इफेक्ट बढ़ रहे हैं. इसको लेकर डॉक्टर ने कहा है कि जो लोग बीमारी से अभी ठीक हुए हैं, उनकी बॉडी को नॉर्मल होने में थोड़ा समय लगेगा.

Post covid 19 effect
Post covid 19 effect

By

Published : Jun 8, 2021, 10:38 PM IST

पटना:प्रदेश में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के मामले धीरे-धीरे काफी कम हो गए हैं. लेकिन पोस्ट Covid-19 इफेक्ट के मामले बढ़ने लगे हैं. कोरोनासे ठीक होने के बाद लोगों के शरीर में अलग-अलग परेशानियां सामने आने लगी हैं. कमजोरी, थकावट और कफ की शिकायतें सबसे अधिक सामने आ रही हैं.

ये भी पढ़ें:Gopalganj: SP से किसान की फरियाद, हुजूर जबरन आम तोड़ ले जा रहे चौकीदार

कोविड-19 सिंड्रोम के बढ़े मामले
पटना एम्स के टेलीमेडिसिन के हेड और ट्रामा के विभागाध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि कम्युनिटी आउटरीच की हैसियत से उनके पास लोग कोरोना बीमारी की शिकायत को लेकर फोन नहीं कर रहे हैं. यह खुशी की बात है. मगर पोस्ट कोविड-19 सिंड्रोम के मामले बढ़े हैं और यह एक नई चुनौती है. अब उनके पास ऐसे लोग फोन कर रहे हैं, जो कोरोना से ठीक हो चुके हैं.

शरीर में कई तरह कीसमस्याएं
लोगों की शिकायत रह रही है कि वे 10 दिन पहले कोरोना से ठीक हुए हैं. लेकिन अब उनके शरीर में कई समस्या आ रही हैं. लोगों में समस्याएं अलग-अलग हैं. लोगों को सिर से लेकर पांव तक सभी ऑर्गन इंवॉल्वमेंट की शिकायतें आ रही है.

"ज्यादातर जो शिकायतें आ रही हैं, वह कमजोरी, थकावट और कफ की रह रही है. लोग कह रहे हैं कि वह ठीक हो गए हैं. लेकिन सही से चल नहीं पा रहे हैं. बहुत कमजोरी महसूस हो रही है. चलते हैं तो सांस फूलने लगती है. कुछ लोगों का कहना है कि कोरोना से ठीक हुए 1 महीना हो गया. मगर खांसी लगातार बनी हुई है. कोरोना के कारण शरीर में खून का थक्का जमता है और इस वजह से कई लोगों के शरीर के लास्ट पार्ट में गैंग्रीन की शिकायतें सामने आने लगी हैं. कुछ लोगों को भूख कम लग रही है तो, कुछ लोगों को चिड़चिड़ापन की समस्या आ गई है"-डॉ. अनिल कुमार, टेलीमेडिसिन हेड, एम्स

देखें रिपोर्ट

डिप्रेशन के हो रहे शिकार
डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि कोरोना के दौरान लोग जब आइसोलेशन पीरियड में रह रहे हैं तो इस दौरान अकेलेपन की वजह से लोगों में थोड़ा बहुत डिप्रेशन घर कर जा रहा है. उनके अंदर चिड़चिड़ापन की समस्या आ जा रही है.

ये भी पढ़ें:Jamui: जनशक्ति विकास पार्टी ने MP चिराग पासवान के लापता होने का चिपकाया पोस्टर

इसके अलावा जो लोग डायबिटीज के early-stage में है और उनका शुगर लेवल बॉर्डर पर है. उन्हें अगर कोरोना हो रहा है तो जो दवाइयां चलती हैं, उस वजह से उन्हें डायबिटीज की शिकायत हो जा रही है. इसके अलावा लोगों का मूवमेंट कम हो जा रहा है और अनियंत्रित खानपान के कारण ब्लड प्रेशर का भी मामला बढ़ने लगा है.

धैर्य रखने की जरूरत
डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि लोगों को अभी के समय में धैर्य रखने की जरूरत है. बीमारी से अभी ठीक हुए हैं तो उनकी बॉडी को नॉर्मल होने में थोड़ा समय लगेगा. उन्होंने कहा कि अगर थकावट और कमजोरी महसूस हो रही है तो, धीरे-धीरे हल्का हल्का व्यायाम करें. एकाएक अधिक व्यायाम ना करें.

समय के साथ शरीर से पोस्ट Covid-19 सिंड्रोम खत्म हो जाएगा. उन्होंने कहा कि ऐसे लोगों को मानसिक रूप से मजबूत बने रहने की सख्त जरूरत है.

डॉक्टर अनिल कुमार के मुताबिक पोस्ट कोविड-19 इफेक्ट के तौर पर जो बीमारियां सामने आ रही है वह निम्न हैं:-

  • कमजोरी
  • सुस्ती
  • भूख की कमी
  • खांसी
  • चिड़चिड़ापन
  • गैंग्रीन
  • ब्लैक फंगस
  • ब्लड कोगुलेशन
  • डायबिटीज
  • ब्लड प्रेशर

ABOUT THE AUTHOR

...view details