पटना:प्रदेश में कोरोना संक्रमण (Corona Infection) के मामले धीरे-धीरे काफी कम हो गए हैं. लेकिन पोस्ट Covid-19 इफेक्ट के मामले बढ़ने लगे हैं. कोरोनासे ठीक होने के बाद लोगों के शरीर में अलग-अलग परेशानियां सामने आने लगी हैं. कमजोरी, थकावट और कफ की शिकायतें सबसे अधिक सामने आ रही हैं.
ये भी पढ़ें:Gopalganj: SP से किसान की फरियाद, हुजूर जबरन आम तोड़ ले जा रहे चौकीदार
कोविड-19 सिंड्रोम के बढ़े मामले
पटना एम्स के टेलीमेडिसिन के हेड और ट्रामा के विभागाध्यक्ष डॉ. अनिल कुमार ने बताया कि कम्युनिटी आउटरीच की हैसियत से उनके पास लोग कोरोना बीमारी की शिकायत को लेकर फोन नहीं कर रहे हैं. यह खुशी की बात है. मगर पोस्ट कोविड-19 सिंड्रोम के मामले बढ़े हैं और यह एक नई चुनौती है. अब उनके पास ऐसे लोग फोन कर रहे हैं, जो कोरोना से ठीक हो चुके हैं.
शरीर में कई तरह कीसमस्याएं
लोगों की शिकायत रह रही है कि वे 10 दिन पहले कोरोना से ठीक हुए हैं. लेकिन अब उनके शरीर में कई समस्या आ रही हैं. लोगों में समस्याएं अलग-अलग हैं. लोगों को सिर से लेकर पांव तक सभी ऑर्गन इंवॉल्वमेंट की शिकायतें आ रही है.
"ज्यादातर जो शिकायतें आ रही हैं, वह कमजोरी, थकावट और कफ की रह रही है. लोग कह रहे हैं कि वह ठीक हो गए हैं. लेकिन सही से चल नहीं पा रहे हैं. बहुत कमजोरी महसूस हो रही है. चलते हैं तो सांस फूलने लगती है. कुछ लोगों का कहना है कि कोरोना से ठीक हुए 1 महीना हो गया. मगर खांसी लगातार बनी हुई है. कोरोना के कारण शरीर में खून का थक्का जमता है और इस वजह से कई लोगों के शरीर के लास्ट पार्ट में गैंग्रीन की शिकायतें सामने आने लगी हैं. कुछ लोगों को भूख कम लग रही है तो, कुछ लोगों को चिड़चिड़ापन की समस्या आ गई है"-डॉ. अनिल कुमार, टेलीमेडिसिन हेड, एम्स