पटना: बिहार चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज और इंस्टीट्यूट आफ कंपनी सेक्रेट्रीज ऑफ इंडिया के संयुक्त तत्वाधान में शनिवार को पोस्ट बजट टॉक का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का शुभारंभ राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने किया. पोस्ट बजट टॉक में सुशील कुमार मोदी ने केंद्रीय बजट 2021-22 के बारीकियों के बारे में बताया.
बजट पर सांसद ने दी जानकारी
सुशील कुमार मोदी ने बताया कि आम लोगों के लिए भारत सरकार ने कोरोना काल में राहत पहुंचाने के लिए काफी कुछ किया है. भारत सरकार ने बड़े पैमाने पर राजस्व में नुकसान के बावजूद राज्य के उद्योग व्यवसाय और आम लोगों को आर्थिक मदद पहुंचाने का कार्य किया है. बजट में हेल्थ सेक्टर, इंफ्रास्ट्रक्चर, वित्तीय सुधार और ऐसेट रिकंस्ट्रक्शन पर विशेष जोर दिया गया है.