पटनाःबिहार विधानसभा में सदन की कार्यवाही के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने अपना पक्ष रखते हुए कहा कि इस बार बिहार में भारी सूखा पड़ने की आशंका है. उन्होंने चिंता जाहिर करते हुए कहा कि मौसम विभाग कुछ भी कहे लेकिन मुझे ऐसा लग रहा है कि इस बार सूबे में भारी सूखा पड़ेगा जो चिंता का विषय है.
विधानसभा में बोले CM नीतीश- इस साल भयंकर सूखे के आसार - Patna
सीएम नीतीश कुमार ने सदन में बोलते हुए कहा कि मुझे ऐसा लग रहा है कि इस बार बिहार में भारी सूखा पड़ेगा. अभी एक त्रादसी हो चुकी है अब आगे कुछ ना हो इसके लिए सरकार तैयार है.
सूखे को लेकर सदन में क्या बोले सीएम नीतीश:
⦁ इस बार पड़ सकता है बिहार में सूखा
⦁ सीएम ने सूखे की संभावाना को लेकर जताई चिंता
⦁ एक दुर्भाग्यपूर्ण घटना घट चुकी है आगे कुछ और ना हो.
⦁ विशेषज्ञों की ली गई है राय
⦁ सूखे से निपटने के लिए सरकार है तैयार
⦁ संबंधित जिलों के एमएलए से ली गई है जानकारी
⦁ सभी अधिकारियों और विधायकों को किया गया अलर्ट
⦁ जीविका समूह के माध्यम से गरीब परिवारों का हो रहा सर्वेक्षण
⦁ बिहार में साढ़े 8 लाख स्वयं सहायता समूह बने
⦁ 1 करोड़ परिवार की महिलाएं स्वयं सहायता समूह से जुड़ीं
⦁ सरकार ने वर्ल्ड बैंक से कर्ज लेकर की सहायता समूह की शुरुआत