पटना:जंक्शन पर कुलियों के विश्राम गृह में गंदगी और पंखों की खराबी की समस्या कई दिनों से है. समस्या को लेकर कुछ दिन पहले कुलियों ने स्टेशन निदेशक को आवेदन दिया था. लेकिन हफ्तेभर बाद भी कोई काम नहीं हुआ. वहीं निदेशक निलेश कुमार ने व्यवस्था दुरुस्त नहीं होने पर कर्मचारियों को कड़ी फटकार लगाई है.
2 दिनों के अंदर सुधार का दिया आश्वासन
कुलियों के प्रतिनिधिमंडल के सदस्य संजीव कुमार पासवान ने बताया कि जो पानी का कनेक्शन है, वह 50 साल पुराना है. उन्होंने स्टेशन डायरेक्टर से अनुरोध किया है, कि पानी का नया कनेक्शन लगाया जाए. जिससे कुलियों को कोई समस्या न हो. संजीव कुमार ने कहा कि वह ज्ञापन लेकर स्टेशन डायरेक्टर के पास गए थे. उन्होंने 2 दिनों के अंदर सुधार करने का आश्वासन दिया है.