बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Patna Crime News: अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी दे पैसे की मांग, छात्र ने दर्ज कराया मामला - ETV bharat news

पटना के दानापुर में एक छात्र का अश्लील वीडियो (porn video of student in patna) बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी दी जा रही. छात्र ने रूपसपुर थाने में लिखित आवेदन देकर कराया मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले का जांच शुरू कर दी है. पढ़ें पूरी खबर

रूपशपुर थाना
रूपशपुर थाना

By

Published : Jan 16, 2023, 11:02 PM IST

पटना: जितना अधिक सोशल मीडिया का प्रभाव बढ़ा है, उतना ही साइबर क्राइम भी बढ़ गया है. लोग इसका गलत इस्तेमाल भी कर रहे हैं. दानापुर में बदमाशों ने रुपये ठगने के लिए एक छात्र का अश्लील वीडियो सोशल मीडिया पर (student blackmail by making video)वायरल करने की धमकी देने का मामला सामने आया है. इस संबंध में छात्र ने रूपसपुर थाने में अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध लिखित शिकायत की है.

ये भी पढ़ें : Patna Crime News: बिहटा में दिनदहाड़े साढ़े तीन लाख की लूट, बाइक सवार अपराधियों ने वारदात को दिया अंजाम

झांसे में लेकर विडियो बनाकर कर रहा ब्लैकमेल:छात्र ने बताया कि वह बेली रोड स्थित अपनी बुआ के घर में रहकर पढ़ाई कर रहा है. कुछ दिन पूर्व सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर एक युवती उसको झांसे में लेकर अश्लील विडियो बनाकर उसे ब्लैकमेल करने लगी. आये दिन छात्र से सोशल मीडियो पर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी देकर हजारों रुपये ऐठने की कोशिश करने लगी.

"छात्र का अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने की धमकी का मामला दर्ज किया गया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पुलिस साइबर सेल से संर्पक किया जा रहा है. दोषियों के जल्द गिरफ्तार किया जाएगा."-डॉ रामानुज राम, थानाध्यक्ष

धमकी भरा कॉल करता था :छात्र ने बताया कि डर से कुछ रुपये भी दे दिये. कुछ दिन शांत रहा पर थोड़े दिन बाद एक व्यक्ति द्वारा धमकी भरा कॉल आने लगा. अपने आप को सीबीआई का अधिकारी बनकर अश्लील वीडियो सोशल मीडिया से मिटाने व केस रफादफा करने के नाम पर रुपये मांगने लगा. छात्र ने बताया की वह काफी डर गया और अज्ञात बदमाश के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत की है.



ABOUT THE AUTHOR

...view details