बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बच्चों में लगातार बढ़ रहा है पॉर्न एडिक्शन, इस घटना के बाद हुए चौंकाने वाले खुलासे.. ये हैं मुख्य कारण - etv bihar

अपने नाबालिग बच्चों को एंड्रॉयड फोन इस्तेमाल करने के लिए देना उनके माता पिता के लिए चिंता का सबब बन सकता है. ऐसा हम इसलिए कह रहे हैं क्योंकि लगातार देखा जा रहा है कि बच्चों में मोबाइल और इंटरनेट के कारण बच्चों में पॉर्न एडिक्शन लगातार बढ़ा (Porn addiction increased among children in Bihar) है, जो बच्चों के लिए खतरनाक साबित हो सकता है. आखिर बच्चों में पॉर्न एडिक्शन का कारण क्या है और इससे बच्चों को कैसे बचाया जा सकता है, जानने के लिए पढ़ें ये रिपोर्ट..

बिहार में बच्चों में पॉर्न एडिक्शन बढ़ा
बिहार में बच्चों में पॉर्न एडिक्शन बढ़ा

By

Published : Mar 9, 2022, 9:21 PM IST

Updated : Mar 10, 2022, 4:30 PM IST

पटना:बिहार में बच्चों में पॉर्न देखने की लत तेजी से बढ़ी है. इसका जिम्मेदार कहीं हद तक मोबाइल है, जो उन तक आसानी से पहुंच जाता है. इसे डिजिटल क्रांति का दुष्प्रभाव (Side Effects of Digital Revolution) ही कहेंगे, क्योंकि कोरोना काल में ऑनलाइन क्लास के दौरान बच्चों तक यह और ज्यादा आसानी से पहुंच गया है. इंटरनेशनल मीडिया रिपोर्ट भी है कि दुनिया भर में 10 से 19 साल के बच्चों में पॉर्न एडिक्शन बढ़ा है. दुनिया के कई देश इसको लेकर अपने स्तर पर कदम उठा रहे हैं और 2015 में भारत में पॉर्न को बंद कर दिया गया. लेकिन, अभी भी अश्लील, नग्न और पॉर्न कंटेंट इंटरनेट पर आसानी से उपलब्ध हैं.

ये भी पढ़ें-मोदी सरकार ने 35 और YouTube चैनल को किया ब्लॉक, यह है वजह

शेखपुरा की घटना ने सभी को चौंकाया :बीते दिनों बिहार के शेखपुरा में हुई घटना से चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. जहां सिर्फ मोबाइल फोन के जरिए अश्लील वीडियो देखकर 9 से 12 साल के 6 नाबालिग बच्चों ने 8-9 साल की दो बच्चियों के साथ सामूहिक दुष्कर्म (Gang Rape In Sheikhpura By Juvenaile) की घटना को अंजाम दे दिया. इस मामले में एक पीड़ित बच्ची के परिजनों ने जिले के बरबीघा थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है. इसमें बताया गया कि उनकी पोती अपनी सहेली के साथ बाहर साग तोड़ने गई थी और जब वह घर लौटी तो उसकी हालत देखकर सभी सन्न रह गए.

ये भी पढ़ें-मोबाइल में पॉर्न वीडियो देखकर 6 किशोरों ने 2 नाबालिग बच्चियों से किया गैंगरेप

पुलिस अभिरक्षा में दो बच्चे: परिजनों ने नामजद एफआईआर दर्ज कराई है, जिसके बाद पुलिस ने दो बच्चों को अभिरक्षा में ले लिया है. पुलिस को दिए बयान में आरोपित लड़कों ने बताया है कि मोबाइल पर उन लोगों ने कुछ पॉर्न फिल्में देखी थी, जिसके बाद उन बच्चों ने इस घटना को अंजाम दिया. बता दें कि यह सभी बच्चे स्कूल जाने वाले बच्चे हैं, जिन्हें घर में होमवर्क पूरा करने और ऑनलाइन क्लास के नाम पर मोबाइल पकड़ा दिया जाता है.

आसानी से उपलब्ध है पॉर्न कंटेंट:पीएमसीएच के सायक्रेटी विभाग के जूनियर डॉक्टर अंकित कुमार ने बताया कि अभी के समय में बहुत सारे ओटीटी प्लेटफॉर्म आ गए हैं, जिस पर खुलेआम नग्नता दिखाई जाती है. ओटीटी प्लेटफॉर्म का सब्सक्रिप्शन लेने के लिए भी एक गाइडलाइन होती है, जिसके लिए 18 प्लस होना अनिवार्य है. लेकिन, ज्यादातर देखा गया है कि लोग अपने मोबाइल में अश्लील कंटेंट को डाउनलोड कर लेते हैं और मोबाइल बच्चों के हाथों में थमा देते हैं. 8 से 18 साल की उम्र तक के बच्चे हर चीज को एक्सप्लोर करना चाहते हैं.

''अभी के समय एक ऐसी सोसाइटी बन गई है, जहां हर कोई अपने मोबाइल में व्यस्त है. पेरेंट्स अपने मोबाइल में व्यस्त हैं और बच्चे उन्हें परेशान ना करें, इसलिए बच्चों के हाथों में मोबाइल थमा दिए हैं. पहले बच्चे फील्ड में खेला करते थे, लेकिन आज के समय बच्चे अपने माता-पिता की निगरानी में अधिक रह रहे हैं. घर में ही रह रहे हैं लेकिन मोबाइल और टीवी से चिपके रहते हैं. मोबाइल देखते-देखते बच्चे उसमें आ रहे हर कंटेंट को खोलते हैं और जब पॉर्न कंटेंट की तरफ बच्चे चले जाते हैं तो उन्हें इसकी एडिक्शन हो जाती है.''-डॉक्टर अंकित कुमार, जूनियर चिकित्सक, सायक्रेटी विभाग पीएमसीएच

डिजिटल क्रांति का दुष्प्रभाव:पटना पीएमसीएच (Patna PMCH) के मनोचिकित्सा विभाग के विभागाध्यक्ष डॉक्टर नरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि यह डिजिटल क्रांति का दुष्प्रभाव है. डिजिटल क्रांति से बहुत विद्रोही पर्यावरण तैयार हो रहा है और वह समझते हैं कि आने वाले दिनों में समाज के सभी मानक टूट जाएंगे. संचार युग में विकास की रफ्तार ने पारिवारिक संरचनाओं के सामाजिक संस्कार और नियम जो भी थे उन सभी को ध्वस्त कर दिया है. इसे अब नियंत्रित कर पाना मुश्किल है. हाथ में विचार और आत्म अनुशासन जो परिवार की धरोहर होते हैं, वह सभी टूट रहे हैं. हर आदमी किसी भी काम को बिना सोचे करने पर उतारू होते जा रहा है.

''डिजिटल क्रांति होने की वजह से बाहर के आकर्षण इतने अधिक हो गए हैं कि बच्चे उस तरफ खींचे चले जा रहे हैं. वह चाहते हैं कि जितने भी ओटीटी प्लेटफॉर्म हैं उनके लिए सरकार कुछ नियम बनाएं, ताकि अश्लीलता रोकी जा सकें. लड़के और लड़कियों में एक निश्चित उम्र के बाद हार्मोनल प्रवाह बहुत ज्यादा होने लगता है. लड़कियों में लड़कों से थोड़ा पहले होने लगता है. जब लड़के और लड़कियां प्यूबर्टी गेन कर रहे होते हैं, उस समय उनका रुझान सेक्स के प्रति बहुत अधिक होता है.''-डॉक्टर नरेंद्र प्रताप सिंह, विभागाध्यक्ष, मनोचिकित्सा विभाग पीएमसीएच

इंटरनेट केनिगेटिव एस्पेक्ट्स से रहे सावधान: डॉक्टर नरेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि आज डिजिटल मीडिया से विकास की क्रांति और आर्थिक क्रांति की बात कही जा रही है, लेकिन बच्चों को इसमें आर्थिक क्रांति से विशेष मतलब नहीं होता है. बच्चों के लिए मोबाइल एक मनोरंजन का साधन भर होता है और यह एक मनोरंजन का साधन होकर के विध्वंसक रूप में हमारे सामने आ रहा है. मोबाइल और इंटरनेट के अच्छे और बुरे दोनों एस्पेक्ट्स हैं, लेकिन अगर बच्चों का हित चाहते हैं तो निगेटिव एस्पेक्ट्स को अधिक ध्यान में रखना होगा. अगर डिजिटल क्रांति के दौर में सब कुछ चाहते हुए विकास चाहते हैं तो यह इन्वायरमेंट सहना होगा.

बच्चों को लग रही मोबाइल की लत: वर्तमान में परिवार के जो स्ट्रक्चर थे वह टूट रहे हैं. माता-पिता भी डिजिटल क्रांति की गिरफ्त में हैं और बच्चों से अधिक समय मोबाइल स्क्रीन पर दे रहे हैं. बच्चों को चुप कराने के लिए हाथ में मोबाइल थमा दे रहे हैं और बच्चों को मोबाइल की आदत लग जा रही है. जब बच्चों को कोई क्या देख रहे हैं क्या नहीं देख रहे हैं रोकने टोकने वाला नहीं होगा तो बच्चों का मन भागेगा ही और इन्हीं सब चीजों की तरफ ध्यान आकर्षित होगा. बच्चे जिज्ञासु प्रवृत्ति के होते हैं और मोबाइल पर आए हुए हर लिंक को खोल कर उसे देखना और जानना चाहते हैं. ऐसे में कई बार अश्लील कंटेंट को भी वह खोल लेते हैं और धीरे-धीरे वह इसके आदी हो जाते हैं.

बच्चों को पॉर्न एडिक्शन से ऐसे रखें दूर:अगर बच्चों को पॉर्न की लत से बचाना है, तो पेरेंट्स को सबसे पहले बच्चे की परेशानी को समझना होगा. कहीं बच्चा अकेलापन तो महसूस तो नहीं कर रहा है या फिर किसी तरह का डिसऑर्डर तो नहीं हो गया है. बच्चों को समझाना होगा कि यह एक तरह की बीमारी है, इससे बचना चाहिए. यह बैड हैबिट्स में आता है. अगर बच्चों में पॉर्न की लत लग गई है, तो इससे बचने के लिए थैरेपी बेस्ट विकल्प है. बच्चों में पॉर्न की लत मानसिक बीमारियों की वजह बन सकती है. कई बार बच्चे, टीचर्स और पेरेंट्स एक दूसरे के साथ ऐसे मुद्दों पर बात करने में कंफर्टेबल नहीं रहते हैं. ऐसी स्थिति में थेरेपिस्ट या मेडिकल प्रोफेशनल से काउंसलिंग करा सकते हैं. इससे उन्हें पॉर्न से दूर रहने में मदद मिल सकती है.

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Mar 10, 2022, 4:30 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details