बिहार

bihar

ETV Bharat / state

पटना: जन वितरण प्रणाली केंद्र से गरीबों को नहीं मिला मुफ्त राशन, कर्ज लेकर कर रहे गुजारा - पटना में गरीबों को नहीं मिला मुफ्त राशन

पटना में जन वितरण प्रणाली केंद्र से राशन कार्ड धारी गरीबों को राशन मुहैया नहीं कराई जा रही है. वहीं लोगों का कहना है कि उन्हें इस बात की कोई जानकारी नहीं है.

patna
patna

By

Published : Apr 11, 2020, 5:11 PM IST

पटना: कोरोना वायरस के प्रकोप से बचाव को लेकर पूरे देश में लॉक डाउन लागू है. ऐसे में सभी कार्य ठप होने के कारण गरीबों के लिए दो वक्त का भोजन जुटा पाना मुश्किल हो रहा है. सरकार ने गरीबों की इस समस्या पर ध्यान देते हुए 1 सप्ताह पहले जन वितरण प्रणाली केंद्र से राशन कार्ड धारी गरीबों को 3 महीने का मुफ्त राशन मुहैया कराने की बात कही थी.

लेकिन धरातल पर स्थिति यह है कि गरीबों को अभी तक किसी प्रकार का कोई राशन नहीं मिला है. ना ही उन्हें इस बात की जानकारी है कि 3 महीने का राशन उन्हें मुफ्त मिलने वाला है.

गरीबों को नहीं मिला राशन
ईटीवी की टीम जब पीडीएस दुकानों से मिलने वाले राशन की हकीकत जानने के लिए ग्राउंड पर उतरी, तो पता चला कि शहर का पीडीएस दुकान बंद है. पटना के वार्ड नंबर 27 के सिपाही घाट स्लम बस्ती में रहने वाले गरीबों के पास राशन कार्ड है. लेकिन उन्हें राशन नहीं मिला है. स्लम बस्ती के लोगों का कहना है कि 6-7 दिन पूर्व वार्ड पार्षद रानी देवी उन लोगों से मिलने आई थी. उन्होंने सभी को राशन मुहैया कराने की बात कही. लेकिन उन्होंने इस बात की जानकारी नहीं दी कि सभी को 3 महीने का राशन मुफ्त मिलेगा.

राशन कार्ड दिखाते लोग

वहीं वार्ड नंबर 27 सिपाही घाट फिल्म बस्ती में रहने वाली आमना बेगम ने बताया कि उनके पास राशन कार्ड है. लेकिन अभी तक उन्हें किसी प्रकार का कोई राशन नहीं मिला है. उन्होंने बताया कि वार्ड पार्षद पांच 6 दिन पूर्व उनकी बस्ती में पहुंची थी. उन्होंने बताया कि विधायक ने उन्हें गरीबों को सहायता प्रदान करने के लिए मात्र 10 हजार ही मुहैया कराया है. अमना बेगम ने बताया कि वार्ड पार्षद ने उन्हें कोई जानकारी नहीं दी कि उन्हें 3 महीने का राशन मुफ्त मिलने वाला है. जैसे-तैसे उनका जीवन कट रहा है.

गुजर बसर करना मुश्किल
सुनीता देवी ने बताया कि उनके पति के मौत के बाद उन्हें खाना-पीना जुटाने में काफी मुश्किल हो गई है. उनका एक बेटा भी है जो मानसिक रूप से विक्षिप्त है. ऐसे में जैसे-तैसे गुजर बसर हो रहा है. वहीं ई रिक्शा चलाने वाले दीनानाथ ने बताया कि वार्ड पार्षद आ कर राशन मुहैया कराने की बात कह कर गए. लेकिन अभी तक कोई सूचना नहीं है कि राशन कब मिलेगा. उन्होंने बताया कि कर्ज मांग कर गुजर बसर करना पड़ रहा है.

जानकारी देती महिला

राशनिंग ऑफिसर ने नहीं दी कोई जानकारी
इस मामले पर जिला अनुभाजन कार्यालय में मौजूद राशनिंग ऑफिसर जैनेंद्र कुमार ने किसी भी तरह की कोई जानकारी देने से साफ मना कर किया. उन्होंने कहा कि इस मामले पर डीएम ही कुछ कह सकते हैं. बता दें पटना में पीडीएस दुकानदार जिला अनुभाजन केंद्र से राशन का स्टॉक नहीं उठा रहे. सरकार ने 3 महीने का राशन गरीबों को मुफ्त देने की घोषणा की है. ऐसी स्थिति में पीडीएस केंद्र पर लोगों की काफी भीड़ उमड़ रही है. इस भीड़ से बचने को लेकर पीडीएस दुकानदार ने केंद्र को बंद कर रखा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details