पटनाः राजधानी के गर्दनीबाग अनुमंडलीय अस्पताल की व्यवस्था काफी लचर हो गई है. अस्पताल सिविल सर्जन के अधीन आता है और उनका कार्यालय भी ठीक इसके बगल में है. सिविल सर्जन कार्यालय में रखे हजारों लीटर सलाइन की बोतलें एक्सपायर कर गई हैं. इसके साथ ही कई अन्य दवाइंया और जरूरी इंजेक्शन बर्बाद हो रहे हैं, लेकिन कोई इसकी सुध लेने वाला नहीं है.
एक्सपायर हो रहे इंजेक्शन
सिविल सर्जन कार्यालय में डेक्सट्रोज इंजेक्शन ( सलाइन वॉटर ) की हजारों बोतलें पड़ी हुई है जो इस साल नवंबर के महीने में एक्सपायर होने वाली हैं. इन बोतलों की मैन्युफैक्चरिंग दिसंबर 2017 की है. ऐसे में यह सरकार के संसाधनों की इस प्रकार से बर्बादी सरकारी महकमे के रवैए की सीधे तौर पर पोल खोल रही है.