बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bhojpuri Latest Song: पूजा श्रीवास्तव का नया लोकगीत 'गोटेदार ओढ़नी' हुआ रिलीज, माही की मनमोहक अदाओं ने बिखेरा जलवा - New Folk Song Gotedaar Odhani

भोजपुरी एक्ट्रेस माही श्रीवास्तव का नया लोकगीत गोटेदार ओढ़नी रिलीज (New Folk Song Gotedaar Odhani) हो गया है. सॉन्ग के रिलीज होने के साथ ही फैंस इस पर जमकर अपना प्यार बरसा रहे हैं. सॉन्ग में माही की अदाओं ने सभी का दिल जीत लिया है. यहां देखें इस सॉन्ग का वीडियो...

भोजपुरी न्यू सॉन्ग गोटेदार ओढ़नी
भोजपुरी न्यू सॉन्ग गोटेदार ओढ़नी

By

Published : Mar 29, 2023, 11:21 AM IST

पटना: भोजपुरी इंडस्ट्री में इन दिनों बिहार के भागलपुर की रहने वालीएक्ट्रेस माही श्रीवास्तव(Bhojpuri Actress Mahi Srivastava) छाई हुई हैं. कई टॉप सिंगर्स के साथ लगातार उनके एक से बढ़कर एक हिट सॉन्ग रिलीज हो रहे हैं. माही का कोई भी सॉन्ग रिलीज होने के साथ ही यूट्यूब पर छा जाता है. इसी बीच अब माही का नया गाना 'गोटेदार ओढ़नी' वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स भोजपुरी के ऑफिशियल यूट्यूब चैनल से रिलीज किया गया है, जिसे भोजपुरी इंडस्ट्री की सिंगर पूजा श्रीवास्तव ने अपनी दमदार आवाज दी है.

पढ़ें-Akanksha Dubey Suicide : आकांक्षा दुबे की मौत पर भोजपुरी 'पावर स्टार' का छलका दर्द, भावुक होकर कही ये बात

माही की अदाओं ने ढाया कहर: गोटेदार ओढ़नी सॉन्ग को एक ग्रैन्ड लोकेशन पर शूट किया गया है. इसमें कई बैकग्राउंड आर्टिस्टों के साथ माही श्रीवास्तव ने शानदार डांस किया है. सॉन्ग में माही का लुक और उनकी मन मोह लेने वाली अदाएं दर्शकों को दीवाना बना रही है. यही वजह है ​कि ये गाना यूट्यूब पर बुधवार को रिलीज होने के साथ ही वायरल हो गया है और दर्शकों द्वारा इसे खूब पसंद किया जा रहा है. गाने में माही हरे रंग के लहंगे-चोली में कहर ढा रही हैं. वो सॉन्ग में कहती है कि 'लाले लाल कलर, चटकार ओढ़नी, हमार सईया जी लईले गोटेदार ओढ़नी. जब ओढ़ी के संघे बाजार चलनी, सभे रहिया निहारे, गोटेदार ओढ़नी.'

पूजा श्रीवास्तव की आवाज का चला जादू: बता दें कि वर्ल्डवाइड रिकार्ड्स के द्वारा रिलीज किए गए 'गोटेदार ओढ़नी' को सिंगर पूजा श्रीवास्तव ने गाया है. इसके लोकगीत के लिरिक्स को प्रियंका पाठक ने लिखा है. इसके थिरकने वाला म्यूजिक आर्या शर्मा ने दिया है. इस गाने के निर्माता रत्नाकर कुमार हैं और इसका निर्देशन भोजपुरिया ने किया है. जबकि सॉन्ग को कोरियोग्राफ गोल्डी एंड बॉबी ने किया है और इसे एडिट पंकज सॉ और डीआई रोहित ने द्वारा किया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details