पटनाः 15 अक्टूबर से दुर्गा पूजा की शुरुआत हो रही है. दुर्गा पूजा में बिहार लौटने वाले लोगों को परेशानी ना हो, इसके लिए पूर्व मध्य रेलवे प्रशासन की तरफ से अलग-अलग रूटों पर पूजा स्पेशल ट्रेनचलाने का निर्णय लिया जा रहा है. पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने जानकारी दी कि पर्व त्यौहार के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर उनकी सुविधा के लिए किउल-बरौनी-समस्तीपुर-दरभंगा-सीतामढ़ी के रास्ते हावड़ा एवं रक्सौल के बीच पूजा स्पेशल ट्रेन का परिचालन किया जाएगा.
ये भी पढे़ंःPooja Special Train: दुर्गा पूजा में मुजफ्फरपुर और बरौनी से यशवंतपुर के लिए एक-एक जोड़ी स्पेशल ट्रेन, देखें लिस्ट
गाड़ी सं. 03043 हावड़ा-रक्सौल पूजा स्पेशल:गाड़ी संख्या 03043 हावड़ा-रक्सौल पूजा स्पेशल दिनांक 21.10.2023 से 18.11.2023 तक प्रत्येक शनिवार को हावड़ा से 23.00 बजे खुलकर अगले दिन रविवार को 06.40 बजे झाझा, 07.30 बजे किउल, 08.40 बजे बरौनी, 09.45 बजे समस्तीपुर, 10.55 बजे दरभंगा, 11.40 बजे जनकपुर रोड, 12.15 बजे सीतामढ़ी तथा 12.58 बजे बैरगनिया रूकते हुए 14.15 बजे रक्सौल पहुंचेगी .