पटना: देश आज 'भारत रत्न' बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती (Baba Saheb Bhimrao Ambedkar Birth Anniversary) मनाई जा रही है. देशभर में लोग बाबा साहेब को याद कर रहे हैं. इसी कड़ी में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, बिहार के राज्यपाल फागू चौहान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बाबा साहब की जयंती के मौके पर उन्हे नमन किया और समाज के वंचित वर्ग के लिए उनके संघर्ष को सलाम किया.
यह भी पढ़ें -Ambedkar Jayanti 2022: बाबा साहेब की जयंती पर सियासी दलों का बड़े स्तर पर कार्यक्रम
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंदने ट्वीट कर लिखा कि, 'आंबेडकर जयंती पर बाबासाहब को विनम्र श्रद्धांजलि! सामाजिक न्याय के प्रबल पक्षधर, बाबासाहब ने संविधान शिल्पी के रूप में आधुनिक भारत की नींव रखी। आइए, हम उनके ‘पहले भी भारतीय, बाद में भी भारतीय और अंत में भी भारतीय’ के आदर्श पर चलते हुए समावेशी समाज के निर्माण में अपना योगदान दें.'
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि, 'दलितों, पीड़ितों, वंचितों और शोषितों के कल्याण के लिए बाबासाहेब के विचार हमारी सरकार के लिए प्रेरणापुंज रहे हैं। यही वजह है कि हमारी सभी योजनाएं गरीब से गरीब को ध्यान में रखकर लागू की गई हैं और सामाजिक न्याय की दिशा में हमने कई मानदंड तय किए हैं.'
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर लिखा, 'भारत रत्न बाबा साहब डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती के अवसर पर उन्हें सादर नमन. भारतीय संविधान के जनक के रूप में जाने जाने वाले, श्रेष्ठ चिंतक, लेखक, वक्ता, विधि विशेषज्ञ एवं उत्कृष्ट कौशल के धनी डॉ० अम्बेडकर का जीवन समस्त भारतवासियों के लिए प्रेरणास्रोत है'