बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Ambedkar Jayanti 2022: राज्यपाल और CM नीतीश समेत कई नेताओं ने बाबा साहब की जयंती पर किया नमन - बाबा साहब की जयंती

देश आज 'भारत रत्न' भीमराव अंबेडकर की जयंती (Bhimrao Ambedkar Birth Anniversary) मना रहा है. बाबा साहब की जयंती पर राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, बिहार के राज्यपाल फागू चौहान, पीएम मोदी, सीएम नीतीश कुमार, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बाबा साहेब अंबेडकर को नमन किया.

Bhimrao Ambedkar Birth Anniversary
भीमराव अंबेडकर की जयंती

By

Published : Apr 14, 2022, 1:42 PM IST

पटना: देश आज 'भारत रत्न' बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती (Baba Saheb Bhimrao Ambedkar Birth Anniversary) मनाई जा रही है. देशभर में लोग बाबा साहेब को याद कर रहे हैं. इसी कड़ी में राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद, बिहार के राज्यपाल फागू चौहान, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बाबा साहब की जयंती के मौके पर उन्हे नमन किया और समाज के वंचित वर्ग के लिए उनके संघर्ष को सलाम किया.

यह भी पढ़ें -Ambedkar Jayanti 2022: बाबा साहेब की जयंती पर सियासी दलों का बड़े स्तर पर कार्यक्रम

राष्ट्रपति रामनाथ कोविंदने ट्वीट कर लिखा कि, 'आंबेडकर जयंती पर बाबासाहब को विनम्र श्रद्धांजलि! सामाजिक न्याय के प्रबल पक्षधर, बाबासाहब ने संविधान शिल्पी के रूप में आधुनिक भारत की नींव रखी। आइए, हम उनके ‘पहले भी भारतीय, बाद में भी भारतीय और अंत में भी भारतीय’ के आदर्श पर चलते हुए समावेशी समाज के निर्माण में अपना योगदान दें.'

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने ट्वीट में लिखा कि, 'दलितों, पीड़ितों, वंचितों और शोषितों के कल्याण के लिए बाबासाहेब के विचार हमारी सरकार के लिए प्रेरणापुंज रहे हैं। यही वजह है कि हमारी सभी योजनाएं गरीब से गरीब को ध्यान में रखकर लागू की गई हैं और सामाजिक न्याय की दिशा में हमने कई मानदंड तय किए हैं.'

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने ट्वीट कर लिखा, 'भारत रत्न बाबा साहब डॉ० भीमराव अम्बेडकर जी की जयंती के अवसर पर उन्हें सादर नमन. भारतीय संविधान के जनक के रूप में जाने जाने वाले, श्रेष्ठ चिंतक, लेखक, वक्ता, विधि विशेषज्ञ एवं उत्कृष्ट कौशल के धनी डॉ० अम्बेडकर का जीवन समस्त भारतवासियों के लिए प्रेरणास्रोत है'

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने ट्वीट कर लिखा, 'विश्व इतिहास में उनके समतुल्य कोई नहीं होगा जिसने अपने जीवन संघर्ष व संदेश से सदियों से अकल्पनीय उत्पीड़न सह रहे असंख्यक लोगों व पीढ़ियों को अत्याचार के दुष्चक्र से निकाला. संविधान निर्माता,भारत रत्न #बाबासाहेब की जयंती पर उन्हें कोटि-कोटि प्रणाम.'

बात दें कि बिहार समेत देशभर में 14 अप्रैल यानी आज बाबा साहेब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर की जयंती मनायी जा रही है. बिहार की राजनीतिक पार्टियों ने भी धूमधाम से बाबा साहेब की जयंती पर राज्यभर में कार्यक्रम आयोजित कर रही है. जेडीयू ने पंचायत स्तर पर कार्यक्रम करने का फैसला लिया है, जबकि आरजेडी-बीजेपी और अन्य दल भी बड़े स्तर पर कार्यक्रम करेंगे. बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर की जयंती पर बिहार बीजेपी खास कार्यक्रमों का आयोजन कर रही है.

यह भी पढ़ें -हैदराबाद में लगेगी बाबा साहेब भीम राव अंबेडकर की 125 फीट ऊंची प्रतिमा

'भारत रत्न' से सम्मानित हैं बाबा साहेब: बाबा साहेब अंबेडकर का जन्म 14 अप्रैल, 1891 को मध्य प्रदेश के महू में हुआ था. भीमराव अंबेडकर को भारतीय संविधान का जनक कहा जाता है, आजादी के बाद वह देश के पहले कानून एवं न्याय मंत्री बने थे. वर्ष 1990 में उन्हें मरणोपरांत भारत के सर्वोच्च नागरिक सम्मान 'भारत रत्न' से सम्मानित किया गया.

यह भी पढ़ें -Ambedkar Jayanti 2022: संविधान निर्माता डॉ. अंबेडकर को पूरा देश कर रहा नमन

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details