बिहार

bihar

ETV Bharat / state

प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने मुजफ्फरपुर और गया जिलों में 55 ईंट भट्ठों को बंद करने के दिए आदेश - Bihar State Pollution Control Board

बिहार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि ईंट भट्ठों से हो रहे प्रदूषण को रोकने के लिए स्वच्छता तकनीक में परिवर्तन लाने का आदेश दिया गया था. लेकिन इन लोगों ने इस दिशा में कोई प्रयास नहीं किया.

पटना
पटना

By

Published : Dec 11, 2019, 7:17 PM IST

पटना:बिहार राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने राज्य के 2 जिलों में बड़ी संख्या में ईट भट्ठों को बंद करने का आदेश दिया है. विभाग ने आदेश जारी करते हुए कहा कि ये सभी ईंट भट्ठा प्रदूषण के मानकों के अनुरूप नहीं चल रहे थे. इसी कारण से बंद करने के आदेश दिए गए हैं. विभाग का आदेश लिखित रूप से कई जिलाधिकारियों को भेज दिया गया है.

पेश है रिपोर्ट

बता दें कि राज्य प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने 27 नवंबर 2019 से 30 नवंबर 2019 के बीच मुजफ्फरपुर में संचालित ईंट भट्ठों का निरीक्षण किया. निरीक्षण में 46 ईंट भट्ठे बिना स्वच्छता तकनीक में परिवर्तित किए संचालित करते पाये गए. वहीं, गया जिले में 30 नवंबर से 2 दिसंबर के बीच सभी संचालित ईंट भट्ठों का निरीक्षण कराया गया. जिनमें 9 ईट भट्ठे बिना स्वच्छता तकनीक में परिवर्तित किए संचालित करते पाए गए. इन सभी 55 ईट भट्ठों को तत्काल प्रभाव से बंद करने का आदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड ने जारी कर दिया.

ईंट भट्ठों के नाम

ईंट भट्ठों को बंद करने के आदेश
हालांकि विभाग की ओर से बताया गया कि इन सभी ईट भट्ठों के मालिकों को कई बार मौका दिया गया कि वह मॉडर्न तकनीक अपना लें. लेकिन इनलोगों ने इस दिशा में कोई प्रयास नहीं किया. जिस कारण से ये सभी प्रदूषण के मानकों पर खरा उतरने में कामयाब नहीं हुए. इसी कारण से इन पर कार्रवाई की गई और तुरंत बंद करने का आदेश दिया गया.

जारी आदेश

स्वच्छता तकनीक में परिवर्तन का आदेश
इस मामले पर बिहार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के जनसंपर्क अधिकारी वीरेंद्र कुमार ने बताया कि ईंट भट्ठों से हो रहे प्रदूषण को रोकने के लिए स्वच्छता तकनीक में परिवर्तन लाने का आदेश दिया गया था. इस तकनीक में ईंधन की खपत कम होती है. साथ ही ईंटों की गुणवत्ता अच्छी होती है. यही नहीं चिमनी से प्रदूषण उत्सर्जन में भी कमी आती है.

ईंट भट्ठों के नाम

ABOUT THE AUTHOR

...view details