पटना:बिहार की राजधानी पटना में गर्मी के दिनों में पानी की समस्या (Water Crisis in Patna ) बढ़ने लगी है. खास करके गर्मी के दिनों में जब पानी की डिमांड बढ़ जाती है, तभी समस्याएं भी सामने आने लगती है. ऐसे में मुख्यमंत्री के महत्वाकांक्षी योजना हर घर नल का जल की स्थिति का जायजा लेने के लिए ईटीवी भारत की टीम पटना के पटेल नगर, कमला नेहरू नगर, कंकड़बाग, इलाके में स्थित झुग्गियों का जयाजा लिया. यहां लगे नलों से लोगों को पानी तो मिल रहा है, लेकिन दूषित होने के कारण किसी काम का नहीं है.
ये भी पढ़ेंः Nal Jal Viral Video: सरकारी नल उगल रहा गंदा पानी, यूजर्स बोले- 'भ्रष्टाचार की बह रही गंगा'
झुग्गियों में रहने वाले लोगों को मिल रहा दूषित पानीः झुग्गी-झोपड़ी में रहने वाले लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं. स्वच्छ पानी नहीं मिलने से कई लोग दूसरे घरों से शुद्ध पेयजल लाकर पीते हैं और गंदे पानी से कपड़ा और बर्तन धोने का काम करते हैं. अगर देखा जाए तो नल जल योजना मनमानी की भेंट चढ़ी हुई है. टीम ने दो-तीन इलाकों का जायजा लिया, हर जग लोगों के घरों तक पीने का साफ पानी नहीं पहुंच रहा है. पटेल नगर की झुग्गी में रहने वाले 50 से ज्यादा घरों में नल जल का पानी दिया जा रहा है. लेकिन पानी में पीलापन आ रहा है और ज्यादा देर बर्तन या बाल्टी में रखने पर पानी पूरी तरीके से पीला हो जा रहा है.
नल-जल योजना का पानी आ रहा पीलाःनल से गंदा पानी निकलने के कारण लोग मजबूरी में उसे ही किसी तरह पी रहे हैं. कमला नेहरू नगर में भी लोग गंदा पानी पीने को मजबूर हैं. नल जल योजना के अंतर्गत जो पाइप लगाई गई है. कई जगह से पाइप फटी हुई है या फिर टूट गई है. इस कारण से गंदा पानी लोगों को मिल रहा है. आशा देवी ने बताया कि पानी तो मिलता है, लेकिन पानी में पीलापन रहता है. इस कारण से बीमारी का डर बना रहता है. उन्होंने कहा कि शुरुआती दिनों में नल लगा तो पूरा गंदा पानी आता था. उस पानी से नहाना और कपड़ा धोना भी मुश्किल था. अब भी जो पानी आ रहा है वह पीने योग्य नहीं है. उन्होंने कहा कि 20-25 दिन से इसी तरह का पानी हम लोग पी रहे हैं, लेकिन वार्ड पार्षद से लेकर अधिकारी तक कोई इसकी सुधि लेने वाला नहीं हैं.
पीने के लायक नहीं नल-जल का पानीःकमला नेहरू नगर के निवासी राकेश राज ने बताया कि कमला नेहरू नगर में 2 महीना पहले नल जल योजना का काम पूरा किया गया है. लेकिन पानी पीने योग्य नहीं है. गंदा पानी पीना बीमारी को दावत देने जैसा है. हमारे परिवार के लोग इसी पानी से खाना-पीना बनाते हैं और किसी दूसरे घर से पीने के लिए पानी ला करके रखते हैं. उन्होंने कहा कि कई बार इसको लेकर के पार्षद और कई अधिकारियों से शिकायत की गई, लेकिन कहा जाता है कि अभी तो शुरू हुआ है. थोड़ा समय लगेगा. कहते हैं कि कार्य पूर्ण हो जाएगा उसके बाद देखा जाएगा.