बिहार

bihar

पटनाः बुजुर्गों के घर जाकर मतदानकर्मी करा रहे हैं पोस्टल बैलेट से मतदान

By

Published : Oct 30, 2020, 4:53 PM IST

कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए दिव्यांग और बुजुर्गों के घर जाकर मतदानकर्मी पोस्टल बैलेट से वोटिंग करा रहे हैं. कोरोना वायरस को देखते हुए पहली बार ऐसा हो रहा है.

vvv
bbhh

पटनाः बख्तियारपुर विधानसभा में दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मतदान कर्मी उनके घरों पर जाकर पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करा रहे हैं. विधानसभा चुनाव में पहली बार ऐसा हो रहा है.

बुजुर्गों को संक्रमण से बचाने के लिए व्यवस्था
चुनाव आयोग के निर्देशानुसार 80 वर्ष से अधिक आयु के महिला-पुरुष एवं दिव्यांग मतदाताओं को डाक मत पत्र से मतदान कराने की व्यवस्था की गई है. इस संदर्भ में बूथ संख्या 236 के निशक्त मतदाता से मतदान कर्मी उनके घर पर मतदान करा रहे.

मतदान करते बुजुर्ग

ये भी पढ़ेंःCISF की रिपोर्ट में खुलासा- लोकल पुलिस ने चलाई थी पहली गोली, एडीजी लॉ एंड ऑर्डर ने संभाला मोर्चा

'चुनाव आयोग के निर्देश का कर रहे पालन'
सेक्टर पदाधिकारी सोहेल अहमद ने बताया कि चुनाव आयोग के निर्देश पर मतदान केन्द्रों पर जाने में असमर्थ 80 वर्ष से अधिक आयु के मतदाताओं के घर पर जाकर पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान कराना है. जिसका हम लोग पालन करते हुए उनके घरों पर जाकर मतदान करा रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details