पटनाः बख्तियारपुर विधानसभा में दिव्यांग और बुजुर्ग मतदाताओं की सुविधा को ध्यान में रखते हुए मतदान कर्मी उनके घरों पर जाकर पोस्टल बैलेट के माध्यम से मतदान करा रहे हैं. विधानसभा चुनाव में पहली बार ऐसा हो रहा है.
बुजुर्गों को संक्रमण से बचाने के लिए व्यवस्था
चुनाव आयोग के निर्देशानुसार 80 वर्ष से अधिक आयु के महिला-पुरुष एवं दिव्यांग मतदाताओं को डाक मत पत्र से मतदान कराने की व्यवस्था की गई है. इस संदर्भ में बूथ संख्या 236 के निशक्त मतदाता से मतदान कर्मी उनके घर पर मतदान करा रहे.