पटना:पालीगंज विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 155 पर वीवीपैट मशीन खराब होने से मतदान बाधित हो गया. वहीं, मतदानकर्मी ने वरीय अधिकारी को खराब होने की जानकारी दी. सूचना मिलने के बाद मतदान टेक्नीकल सेक्टर प्रभारी मतदान केंद्र पर पहुंच कर वीवीपैट मशीन ठीक कर लिया गया है.
पालीगंज में बूथ संख्या 155 पर VVPAT में खराबी, 1 घंटा मतदान कार्य रहा बाधित - मतदाता
बिहार विधानसभा चुनाव की पहले चरण की मतदान के दौरान पालीगंज विधानसभा क्षेत्र के बूथ संख्या 155 पर वीवीपैट मशीन खराब होने से मतदान बाधित हो गया. जिसकी जानकारी वरीय अधिकारी को दी गई. सूचना पर पहुंची टेक्नीकल सेक्टर प्रभारी ने मशीन को ठीक कर लिया. अब मतदान शुरु है.
मशीन खराब होने से मतदाता रहे परेशान
ग्रामीण मतदाता राजेंद्र यादव ने बताया कि घंटे भर से मशीन बाधित रहा. मतदाता लाइन में बैठे रहे. वहीं, मशीन ठीक होने का इंतजार करते रहे. टेक्निशियन सेक्टर प्रभारी प्रमोद कुमार ने बताया कि मतदान केंद्र संख्या 155 की पीठासीन पदाधिकारी ने वीवीपैट मशीन खराब होने की जानकारी दी.
मशीन ठीक होने के बाद मतदान शुरु
इसके बाद तत्काल टीम के साथ मतदान केंद्र पर पहुंचकर मशीन को ठीक कर दिया गया. उन्होंने बताया कि मतदान कार्य शुरू हो गई है. कुमार ने बताया कि जितना समय तक मशीन खराबी के कारण मतदान बाधित हुआ है, उतना समय मतदाताओं को दी जाएगी.