बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार पंचायत चुनाव के सातवें चरण का मतदान सम्पन्न, 62.14 प्रतिशत हुई वोटिंग

बिहार पंचायत चुनाव के सातवें चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके संपन्न हो गया. सातवें चरण में 62.14 प्रतिशत मतदान हुआ है. पढ़िये पूरी खबर..

राज्य निर्वाचन आयुक्त का प्रेस कॉन्फ्रेंस
राज्य निर्वाचन आयुक्त का प्रेस कॉन्फ्रेंस

By

Published : Nov 15, 2021, 9:02 PM IST

पटना:बिहार में पंचायत चुनाव (Panchayat Election) चल रहा है. छह चरण का मतदान समाप्त हो गया है. सोमवार को पंचायत चुनाव के सातवें चरण की मतदान की प्रक्रिया भी समाप्त हो गई. पंचायत चुनाव के सातवें चरण में 37 जिले के 63 प्रखंडों में मतदान की प्रक्रिया चली और पंचायत चुनाव में आज सर्वाधिक जगह पर मतदान हुए हैं.

ये भी पढ़ें:मुजफ्फरपुर के दो प्रखंडों में पंचायत चुनाव के सातवें चरण का मतदान संपन्न

मतदान समाप्त होने के बाद राज्य निर्वाचन आयुक्त दीपक प्रसाद ने बताया कि चुनाव की प्रक्रिया जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, मतदान शांतिपूर्ण होता जा रहा है. उन्होंने बताया कि चुनाव आयोग के कंट्रोल रूम में दिनभर में मात्र 29 कंप्लेंट ही आए. राज्य निर्वाचन आयुक्त ने बताया कि सातवें चरण के लिए 16,891 पुलिस पदाधिकारी और 67,562 पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति विधि व्यवस्था संधारण के लिए किया गया था.

देखें वीडियो

उन्होंने बताया कि बोगस वोटिंग को रोकने के लिए प्रत्येक मतदान केंद्र पर बायोमेट्रिक माध्यम से मतदाता का सत्यापन किया जा रहा है और इस व्यवस्था के तहत यदि कोई मतदाता दोबारा मतदान करने आता है तो बायोमेट्रिक सत्यापन के क्रम में उसकी पहचान हो जाती है और उस पर भारतीय दंड संहिता के तहत मामला दर्ज होता है. सातवें चरण में बायोमेट्रिक सत्यापन नहीं होने की वजह से 18 हजार 32 मतदाताओं को मत देने से रोक दिया गया.

मतदान के दौरान संवेदनशील बूथों पर लाइव वेबकास्टिंग की व्यवस्था की गई थी और इसके माध्यम से कंट्रोल रूम से लगातार मॉनिटरिंग किया जा रहा था. चुनाव में 51,144 ईवीएम का प्रयोग किया गया था. जिसमें 575 ईवीएम में खराबी की शिकायत आने पर उसे बदला गया. राज्य निर्वाचन आयुक्त दीपक प्रसाद ने बताया कि प्रत्येक चरण के मुताबिक इस चरण में भी महिला मतदाताओं का उत्साह अधिक नजर आया.

ये भी पढ़ें:पंचायत चुनाव: फर्जी वोटिंग का आरोप लगाकर केवटी में भिड़े दो पक्ष, जमकर चले ईंट-पत्थर

उन्होंने बताया कि सातवें चरण में 62.14 फीसदी मतदान हुए हैं. राज्य निर्वाचन आयुक्त ने कहा कि 65.58 प्रतिशत महिला मतदाताओं ने मतदान किया है, जबकि 58.70 प्रतिशत पुरुष मतदाताओं ने मतदान किया. गया जिले में सर्वाधिक मतदान हुआ और यहां 72.50 फीसदी मतदान हुआ है. वहीं सारण जिले में सबसे कम मतदान हुआ. यहां 50.68 फीसदी मतदान हुआ. प्रदेश के सभी जिलों में पुरुष मतदाताओं की तुलना में महिला मतदाताओं ने अधिक मतदान किया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details