पटना: बिहार में चल रहे बिहार पंचायत चुनाव (Bihar Panchayat Election) के कल चौथे चरण का मतदान होगा. 36 जिलों के 53 प्रखंडों में वोट डाले जाएंगे. राज्य निर्वाचन आयोग (State Election Commission) के सचिव मुकेश कुमार सिन्हा ने जानकारी दिया कि बायोमेट्रिक सत्यापन में अगर कोई भी मतदाता फर्जी करते पकड़े जाएंगे, उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही कोविड-19 प्रोटोकॉल का भी विशेष ध्यान जिला अधिकारी के द्वारा रखा जाएगा.
यह भी पढ़ें- पंचायत चुनावः चौथे चरण के मतदान को लेकर सुरक्षा चाक-चौबंद, ADG बोले- बर्दाश्त नहीं होगा उपद्रव
बता दें कि सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू होगी. 7,729 मतदान भवनों में 11,318 मतदान केंद्र पर मतदाता मतदान करेंगे. मतदान केंद्रों पर सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. बोगस वोटिंग रोकने के लिए चौथे चरण में राज्य निर्वाचन आयोग की नजर रहेगी. साथ ही साथ हर एक बिंदुओं पर राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा जिलाधिकारी द्वारा वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से मीटिंग की गई है. कल सुबह से ही कंट्रोल रूम पैनी नजर रखेगा.
बता दें कि चौथे चरण में पटना जिला के दुल्हिन बाजार और बिहटा में भी चुनाव होना है. राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा आदर्श मतदान केंद्रों से लाइव वेबकास्टिंग की भी व्यवस्था कराई गई है. चौथे चरण में 36 जिलों के 53 प्रखंडों में 24,586 पदों के लिए 75,808 प्रत्याशी मैदान में हैं. इनमें 35,525 पुरुष प्रत्याशी चुनावी मैदान में हैं, वहीं 40,283 महिला प्रत्याशी मैदान में हैं.