पटनाः राज्य में चल रहे त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव (Panchayat Election) के चौथे चरण का मतदान 20 अक्टूबर को होना है. कल शाम तक प्रत्याशी मतदाता को रिझा सकेंगे. शाम से ही चुनाव प्रचार थम जाएगा. जिसमें 36 जिलों के 53 प्रखंडों में मतदान होना है. सभी जगह 11,318 मतदान केंद्रों की संख्या चिह्नित की गई है. 7,729 मतदान भवनों को चिह्नित किया गया है. निर्वाचन आयोग के द्वारा सभी जिला को निर्देश दिया गया है कि पंचायत चुनाव के दौरान प्रयोग किए जाने वाले सभी बैलट बॉक्स पर ग्राम पंचायत का नाम संबंधित मतदान केंद्र का नाम जरूर अंकित करें.
ये भी पढ़ेंःमंत्री श्रवण कुमार का दावा, 'पंचायत चुनाव से विकास कार्यों पर नहीं पड़ेगा कोई असर'
बता दें कि चौथे चरण में 36 जिलों के 53 प्रखंडों में 66,058 प्रत्याशी मैदान में हैं. सबसे अधिक पंचायत सदस्य पद के लिए नामांकन किया गया है. चौथे चरण का नामांकन 25 सितंबर से जारी था, जो 1 अक्टूबर को खत्म हो गया है. विभिन्न पदों के लिए प्रत्याशियों ने अपना नामांकन दाखिल किया है. चौथे चरण में भी महिला प्रत्याशियों की संख्या पुरुष प्रत्याशियों से अधिक है. 30,368 पुरुष प्रत्याशियों ने नामांकन पत्र दाखिल किया है. वहीं 34,690 महिला प्रत्याशी ने नामांकन पत्र दाखिल किया है.
पहले चरण से लेकर के चौथे चरण तक महिला प्रत्याशी पुरुष प्रत्याशी पर भारी पड़ रही हैं. नामांकन की बात हो या मतदान की बात हो. चुनाव जीतने की बात हो महिला प्रत्याशी की बात हो. इस बार पंचायत चुनाव में महिला बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं. और जीत दर्ज कर रही हैं.
चौथे चरण में ग्राम पंचायत सदस्य पद के लिए 36,733, ग्राम पंचायत मुखिया पद के लिए 4,823, पंचायत समिति सदस्य पद के लिए 5,239, ग्राम कचहरी पंच के लिए 14,742, ग्राम कचहरी सरपंच पद के लिए 3,609 और जिला परिषद सदस्य पद के लिए 912 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं. 430 अभ्यर्थियों के द्वारा ऑनलाइन आवेदन भी किया गया है. इस बार पंचायत चुनाव में महिला प्रत्याशी पुरुष के मुकाबले कहीं ज्यादा आगे हैं.