बिहार में आज थमेगा आखिरी चरण का चुनाव प्रचार, 7 नवंबर को 15 जिलों की 78 सीटों पर वोटिंग - Bihar Election 2020
बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे और अंतिम चरण का प्रचार आज समाप्त हो जाएगा. इस चरण में किशनगंज, कटिहार, मधेपुरा दरभंगा और समस्तीपुर सहित 15 जिलों के 78 निर्वाचन क्षेत्रों में 7 नवम्बर को मतदान होगा.
तीसरे चरण के चुनावी प्रचार का आखिरी दिन
By
Published : Nov 5, 2020, 8:38 AM IST
|
Updated : Nov 5, 2020, 9:16 AM IST
पटना: बिहार महासमर में तीसरे चरण का चुनाव प्रचार आज थम जाएगा. विधानसभा चुनाव के आखिरी चरण में 15 जिलों के 78 विधानसभा क्षेत्रों के करीब 1208 प्रत्याशी चुनावी मैदान में है. सभी सीटों पर 7 नवंबर को मतदान होना हैं. तीसरे चरण के चुनाव के लिए 33,782 मतदान केंद्र बनाए गए है.
सबसे ज्यादा 28 प्रत्याशी मुजफ्फरपुर विधानसभा क्षेत्र से हैं. सबसे कम 9 प्रत्याशी जोकीहाट, बहादुरगंज, त्रिवेणीगंज और ढाका विधानसभा सीट से चुनावी मैदान में है. वाल्मिकी नगर लोकसभा सीट के लिए होने वाला उपचुनाव के लिए इसी फेज में वोट डाले जाएंगे. यहां सात उम्मीदवार मैदान में हैं.
तीसरे चरण में 15 जिलों में चुनाव आखिरी चरण के चुनाव में मुस्लिम बहुल सीमांचल, यादव बहुल कोसी और ब्राह्मण बहुल मिथिलांचल में कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. राज्य के 15 जिलों में होने वाले तीसरे चरण के चुनाव में पश्चिम चंपारण, पूर्वी चम्पारण, सीतामढ़ी, मधुबनी, सुपौल, अररिया, मधेपुरा, पूर्णिया, कटिहार, किशनगंज, सहरसा, दरभंगा, वैशाली, मुजफ्फरपुर और समस्तीपुर शामिल हैं.
आखिरी चरण के प्रत्याशी
पार्टी के नाम
प्रत्याशियों की संख्या
जेडीयू
37
बीजेपी
35
वीआइपी
05
हम
01
राजद
46
कांग्रेस
25
रालोसपा
23
जाप
52
बीएसपी
19
सीपीआई (माले)
05
सीपीआई
02
एआईएमआईएम
16
ज्यादातर प्रत्याशियों पर आपराधिक केस बिहार विधानसभा चुनाव के तीसरे चरण में बड़े दलों के भी ज्यादातर प्रत्याशियों पर आपराधिक केस दर्ज हैं. साफ-सुथरी छवि वाले नहीं हैं. बिहार चुनाव के तीसरे चरण में बीजेपी और कांग्रेस के दो तिहाई से ज्यादा प्रत्याशियों पर आपराधिक केस दर्ज हैं. आरजेडी के भी 73 फीसदी उम्मीदवार दागी हैं.
पार्टी का नाम
कुल प्रत्याशी
प्रत्याशियों पर आपराधिक केस
प्रतिशत
आरजेडी
46
33
72%
बीजेपी
35
26
74%
एलजेपी
42
18
43%
जाप
52
22
42%
रालोसपा
23
16
70%
जेडीयू
37
21
57%
कांग्रेस
25
19
76%
बीएसपी
19
05
26%
सीपीआई (माले)
05
05
100%
वीआईपी
07
04
57%
निर्दलीय
382
101
26%
चुनावी मैदान में सिर्फ 9 प्रतिशत महिलाएं महिलाओं की बात जब राजनीति में उनकी भागीदारी की आती है तो सभी पार्टियों के दावे खोखले साबित होते हैं.आखिरी चरण में महज 9 प्रतिशत महिला उम्मीदवारों को ही टिकट मिला है. कुल 110 महिलाएं ही चुनावी मैदान में हैं.
दूसरे चरण में लगभग 56 प्रतिशत हुआ मतदान बिहार विधानसभा चुनाव के दूसरे चरण के मतदान में लगभग 56 प्रतिशत मतदाताओं ने मताधिकार का प्रयोग किया. इस चरण में 17 जिलों के 94 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान किया गया. वहीं मुख्य चुनाव अधिकारी एच. आर. श्रीनिवास ने बताया कि इस बार मतदान का प्रतिशत बढ़ सकता है.
2015 के विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार और लालू की जोड़ी ने इस इलाके में जबरदस्त जीत हासिल की थी, लेकिन इस बार समीकरण बदले हुए हैं. ऐसे में दोनों गठबंधनों के लिए चुनौतियां है. क्योंकि पप्पू यादव से लेकर असदुद्दीन ओवैसी तक की नजर महागठबंधन के वोटों पर है.