बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar school Holiday: स्कूल छुट्टी में कटौती पर सुमो-गिरिराज ने उठाया सवाल, ललन-श्रवण ने दिया करारा जवाब - गिरिराज सिंह बिहार में शरिया कानून

शिक्षा विभाग की ओर से छुट्टी कम किए जाने के आदेश पर बिहार में सियासत शुरू है. बीजेपी सरकार पर हमलावर है. सुशील मोदी ने तुष्टिकरण का आरोप लगाया. ललन सिंह ने कहा है कि हम लोग तुष्टिकरण की राजनीति नहीं करते हैं. केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार में सरिया कानून लागू करने की बात कही, इस पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा गिरिराज बाबू बड़ी परेशानी में हैं, इस बार उनका टिकट भी कटने वाला है.

Bihar school Holiday
Bihar school Holiday

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Aug 30, 2023, 4:39 PM IST

स्कूलों में छुट्टी कम किए जाने पर बिहार में सियासी घमासान.

पटना: बिहार के स्कूलों में छुट्टी कम किए जाने को लेकर भाजपा के राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने बिहार सरकार पर तुष्टिकरण की नीति अपनाने का आरोप लगाया है. जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने सुशील मोदी पर निशाना साधते हुए कहा है कि ललन सिंह ने कहा हम लोग कोई तुष्टिकरण की राजनीति नहीं करते हैं.

इसे भी पढ़ेंः Bihar School Holiday : बिहार के स्कूलों में 23 छुट्टियां घट कर हुईं 11, BJP गरम.. गिरिराज बोले- 'कल संभव है लागू हो शरिया'

"हम लोग सभी धर्म का सम्मान करते हैं. हमारा संविधान भी यही कहता है. सुशील मोदी जी तुष्टिकरण की राजनीति करते हैं. सुशील मोदी की पार्टी आरक्षण विरोधी पार्टी है. गरीब गुरबा विरोधी पार्टी है जो पूंजीपति हैं उसके पोषक हैं."- ललन सिंह, जदयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष

सुशील मोदी अपनी पीठ थपथपाते रहते: ललन सिंह ने कहा कि सुशील मोदी का बयान जातीय गणना पर हमने देखा है. केंद्र सरकार दिन में कुछ एफिडेविट करती है और शाम में कुछ एफिडेविट करती है. सुबह का एफिडेविट शाम में बदल देती है और उस पर भी सुशील मोदी अपना पीठ थपथपा रहे हैं कह रहे हैं कि जातीय गणना के पक्षधर हैं. केंद्र सरकार को जनगणना, जातीय गणना और सर्वे तीनों में अंतर ही नहीं पता है.

ललन सिंह ने सुशील मोदी को दिया ऑफरः ललन सिंह ने कहा कि हर 11 साल में जनगणना होती है. 2011 में जनगणना हुई थी लेकिन कहां शुरू कर रहे हैं. हम लोग तो जातीय गणना कर रहे हैं. बीजेपी में खतरा है तो क्या सुशील मोदी को अपने साथ लेंगे, इस पर ललन सिंह ने कहा उधर से मोह भंग हो जाए तुष्टिकरण, धार्मिक उन्माद फैलाने वाला जो काम कर रहे हैं तो यह सब खत्म कर दें और धर्मनिरपेक्षता वाला काम करें तो फिर विचार करेंगे.

श्रवण कुमार ने कहा गिरिराज का टिकट कटने वाला हैः केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार में शरिया कानून लागू करने के बयान पर ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा गिरिराज सिंह बड़ी परेशानी में हैं, इस बार उनका टिकट भी कटने वाला है. दिल्ली में बैठी सरकार उनका कद छोटा करना चाह रही है. उन्होंने कहा कि गिरिराज सिंह अपना विभाग संभल नहीं पा रहे हैं. अपना विभाग संभालने की जगह तरह-तरह की बात करते रहते हैं.

पीएम आवास का लक्ष्य बिहार को नहीं मिलाः श्रवण कुमार ने कहा कि गिरिराज सिंह बेगूसराय में उसे लोग जिनके पास छत नहीं है आसमान के जो नीचे जिंदगी काट रहे हैं उनको आवास उपलब्ध करा दें, यही बड़ी बात होगी. उन्होंने कहा कि जब से गिरिराज सिंह मंत्री बने हैं 1 साल भी प्रधानमंत्री आवास का लक्ष्य बिहार को प्राप्त नहीं हुआ है. ग्रामीण विकास मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि 2018-19 में बिहार को लक्ष्य नहीं मिला. 2022-23 में लक्ष्य नहीं मिला और 2023- 24 चल रहा है इसमें भी लक्ष्य नहीं मिला है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details