बिहार

bihar

ETV Bharat / state

Bihar Politics: अमित शाह के दौरे से पहले सासाराम में धारा 144 की खबर, साजिश थी या फिर कुछ और? - Section 144 in Sasaram

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह 2 अप्रैल को सासाराम में बड़ी रैली करने वाले थे. सम्राट अशोक की जयंती को लेकर यह कार्यक्रम होना था. सम्राट चौधरी के अध्यक्ष बनने के बाद इस कार्यक्रम का महत्व और अधिक बढ़ गया था. लेकिन अमित शाह के दौरे से पहले सासाराम में माहौल गड़बड़ा गया. अमित शाह का सासाराम दौरा रद्द हो गया. इस पर राजनीतिक विवाद शुरू हो गया. पढ़ें विस्तार से.

अमित शाह
अमित शाह

By

Published : Apr 2, 2023, 6:11 PM IST

अमित शाह का दौरा रद्द होने पर राजनीति तेज

पटना:लोकसभा चुनाव 2024 की तैयारी सभी दलों ने अघोषित रूप से शुरू कर दी है.सभी दल महापुरुषों की जयंती और पुण्यतिथि मनाकर वोट बैंक पर निशाना साध रहे हैं. 30 मार्च को सम्राट अशोक की जयंती मनायी गयी. सभी दलों ने बढ़ चढ़ कर जयंती मनायी. भाजपा की ओर से केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह दो अप्रैल को सासाराम में सम्राट अशोक की जयंती समारोह के मौके पर आने वाले थे. लेकिन, इससे पहले 31 मार्च को दो पक्षों के बीच हिंसक झड़प हो गयी. जिसके बाद बिहार में राजनीतिक बवंडर खड़ा हो गया.

इसे भी पढ़ेंः Violence In Sasaram: अमित शाह के दौरे से पहले सासाराम हिंसा बड़ी साजिश! BJP और RJD का आरोप

कटघरे में राज्य सरकारः सासाराम में रामनवमी के मौके पर हंगामा के बाद गृह मंत्री का सासाराम दौरा स्थगित करना पड़ा. भाजपा का कहना है कि जिले में धारा 144 लागू कर दिया गया था, इसलिए दौरा रद्द किया गया. वहीं प्रशासन का कहना है कि जिले में धारा 144 लागू ही नहीं की गयी. भाजपा ने क्यों कार्यक्रम रद्द किया पता नहीं. हालांकि अब एक वीडियो सामने आया है जिसमें कुछ पुलिस अधिकारी 144 लागू किये जाने की घोषणा कर रहे हैं. वहीं डीएम भी कह रहे हैं कि 144 लागू करने का अधिकार उनके पास या फिर एसडीओ के पास. ऐसे में सवाल उठने लगे हैं कि क्या अमित शाह का दौरा रद्द करने के लिए साजिश थी. फिलहाल इसे लेकर राज्य सरकार कटघरे में है.

भाजपा खेमे में आक्रोशः केंद्रीय गृह मंत्री का दौरा रद्द किए जाने के बाद भाजपा खेमे में गुस्सा है. भाजपा सरकार पर लापरवाही का आरोप लगा रही है. पार्टी की ओर से सीधे सरकार और जिला प्रशासन को कटघरे में खड़ा किया जा रहा है. कहा यह जा रहा है कि कार्यक्रम को लेकर सरकार ने सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए गये. भाजपा नेता और सासाराम के पूर्व विधायक रामेश्वर चौरसिया ने कहा है कि अमित शाह के दौरे को लेकर साजिश थी. प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के इंतजाम नहीं किए जा रहे थे. सभास्थल पर भी कोई सीनियर अधिकारी नहीं भेजा गया था. हमारी मौजूदगी में पुलिस पदाधिकारी ने धारा 144 लागू होने की बात कही थी जिसके बाद हम लोग किनारे हो गए थे.

इसे भी पढ़ेंः Violence in Sasaram: 'बिहार सरकार अशांति का माहौल बना रही, भाईचारे पर चोट पहुंचाया जा रहा'.. अश्विनी चौबे

"नीतीश कुमार सुरक्षा देने में नाकामयाब साबित हुए हैं. उन्हें योगी आदित्यनाथ से सीख लेनी चाहिए. पूरे घटनाक्रम से साजिश की बू आ रही है. जनता सब समझ रही है, इसका जवाब देगी"- गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री

"भाजपा के लोग सासाराम की फर्जी खबर चला रहे हैं, धारा 144 को लेकर भ्रम फैलाया जा रहा है. कह रहे हैं कि भाजपा के कार्यकर्ता पर हमला हुआ है, जो घायल है उसका नाम और तस्वीर नहीं जारी किया जा रहा है. जनता सब कुछ समझ रही है और उनके बहकावे में आने वाली नहीं है"- नीरज कुमार, मुख्य प्रवक्ता, जदयू

ABOUT THE AUTHOR

...view details