पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के राजगीर दौरे पर प्रदेश में सियासत तेज है. विपक्ष के नेता सीएम के दौरे पर चुटकी लेते नजर आ रहे हैं. आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा है कि आए दिन सीएम राजगीर में ही रहते हैं. पेट में दर्द होने पर भी राजगीर चले जाते हैं, आखिर राज क्या है? जनता जानना चाहती है.
आरजेडी के इस बयान पर जेडीयू ने पलटवार किया है. संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने भाई वीरेंद्र का जवाब दिया है. उन्होंने कहा है कि विपक्ष को क्या सीएम ने राजगीर जाने से रोका है. राजगीर जाने पर बैन तो नहीं है. विपक्षी दल के नेता भी वहां जाएं, उन्हें खुद पता चल जाएगा कि राजगीर में आखिर क्या है.
भाई वीरेंद्र और श्रवण कुमार का बयान आरजेडी ने उठाए सवाल
विधायक भाई वीरेंद्र ने तंज कसते हुए कहा है कि नीतीश कुमार के शासन में भ्रष्टाचार की गंगोत्री बह रही है. रसूखदार एनडीए के नेताओं की शराब माफियाओं से सांठगांठ है. उन्होंने सीएम की राजगीर यात्रा पर भी कई सवाल खड़े किए. उन्होंने कहा कि सीएम आखिर सरकारी आवास में क्यों नहीं ठहरते हैं. उन्हें जनता के बीच खुलासा करना चाहिए.
यह भी पढ़ें:नवनिर्वाचित RJD के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को पूर्व CM राबड़ी देवी ने दिया सर्टिफिकेट
जेडीयू खेमे से श्रवण कुमार ने किया पलटवार
आरजेडी नेता के हमले पर संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार ने तल्ख टिप्पणी की है. उन्होंने कहा है कि आरजेडी नेताओं को राजगीर जाने से कौन रोक रहा है. मुख्यमंत्री ने तो नहीं रोका है. यदि उन्हें ठहरने में दिक्कत है तो बताएं सरकार मदद करेगी. राजगीर के पानी की तासीर ही ऐसी है कि वहां हर रोग, कष्ट दूर हो जाता है. अगर आरजेडी नेताओं की नीयत साफ होगी तो उनका रोग भी दूर हो सकता है.