बिहार

bihar

ETV Bharat / state

छपरा में 3 लोगों की पीट-पीटकर हत्या पर राजनीति गरम, राबड़ी देवी ने की जांच की मांग

कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि मॉब लिंचिंग कब होता है जब लोगों को पुलिस पर भरोसा नहीं होता है. इससे पहले सीतामढ़ी में मॉब लिंचिंग हुआ था. आज छपरा में तीन लोगों को मार डाला तो आखिर बिहार में पुलिस प्रशासन भी है क्या?

डिजाइन इमेज

By

Published : Jul 19, 2019, 6:10 PM IST

पटना:छपरा में भीड़ के द्वारा तीन लोगों की पीट-पीटकर हत्या किए जाने पर सियासत शुरू हो गई है. सभी राजनीतिक पार्टियां अपनी ओर से इस घटना पर प्रतिक्रिया दे रही है. इसी क्रम में पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी ने इस घटना की जांच की मांग की है. उन्होंने कहा कि सरकार को देखना चाहिए कि आखिर ऐसी घटनाएं क्यों हो रही है.

छपरा में 'भीड़तंत्र' से तीन लोगों की मौत का मामला सदन में भी सुनाई दिया. इस मामले में विपक्ष ने सरकार से मामले की जांच की मांग की है. विपक्ष की नेता राबड़ी देवी ने कहा कि सरकार को पूरे मामले की जांच करानी चाहिए और देखना चाहिए कि आखिर ऐसी घटनाएं क्यों हो रही हैं.

किसी को कानून हाथ में लेना का अधिकार नहीं- शाहनवाज हुसैन
वहीं, बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन ने इस घटना पर कहा कि किसी को कानून हाथ में लेने का अधिकार नहीं है. एक नहीं अनेक बार सरकार यह कह चुकी है कि हम किसी को भी कानून हाथ में नहीं लेने देंगे. उन्होंने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार की सरकार कानून का राज स्थापित किए हुई है. इस तरह की हरकत में जो लोग शामिल हैं उन पर कार्रवाई होगी. अगर कोई गलत कर रहा है तो उसको पकड़कर पुलिस के हवाले करना चाहिए. लेकिन उसको मार देना पूरी तरह से गलत है, हम इसकी घोर निंदा करते हैं.

छपरा में तीन लोगों की हत्या पर नेताओं का बयान

दोषियों को देंगे सख्त सजा- केसी त्यागी
जदयू के प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने कहा कि सारण की इस घटना ने हमें भी चिंतित किया है, दोषियों के विरूद्ध कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि बिहार में आमतौर पर इस तरह की घटना नहीं होती है, वहां कोई सांप्रदायिक तनाव भी नहीं है. फिर भी हम संवेदनशील सरकार चलाते हैं और दोषियों को सख्त सजा देंगे.

बिहार में पुलिस प्रशासन भी है क्या?- प्रेमचंद्र मिश्रा
वहीं, कांग्रेस नेता प्रेमचंद्र मिश्रा ने कहा कि मॉब लिंचिंग कब होता है जब लोगों को पुलिस पर भरोसा नहीं होता है. इससे पहले सीतामढ़ी में मॉब लिंचिंग हुआ था. आज छपरा में तीन लोगों को मार डाला तो आखिर बिहार में पुलिस प्रशासन भी है क्या?. ये घटनाएं किसी भी राज्य सरकार के लिए चिंता की बात होनी चाहिए. मुख्यमंत्री लाख दावा कर लें, लेकिन प्रदेश में हत्या, चोरी, डकैती, अपहरण और ये मॉब लिंचिंग की घटना तेजी से बढ़ी है. यह बिहार सरकार के ऊपर करारा तमाचा है.

क्या है मामला
बता दें कि छपरा के बनियापुर थाना क्षेत्र के पिठौरी नंदलाल टोला गांव में तीन लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी गई. लोगों का आरोप है कि ये लोग पशु चोरी करने आए थे. जिसके बाद लोगों ने इन्हें पकड़ लिया और इनकी जमकर पिटाई कर दी, जिसमें तीन लोगों की मौत हो गई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details