पटना:23 अप्रैल को भोजपुर के जगदीशपुर में बाबू वीर कुंवर सिंह की जयंती समारोह (Veer Kunwar Singh Birth Anniversary) का आयोजन होना है, जिसमे केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah Bihar Visit) भी शरीक होंगे. बीजेपी इस कार्यक्रम की तैयारी में लगी है. इस कार्यक्रम में 75000 तिरंगा फहराने का भी लक्ष्य रखा गया है. वहीं, इस विजयोत्सव को लेकर बिहार में सियायी संग्राम भी छिड़ गया है. आरजेडी ने इस आयोजन पर सवाल खड़े करते हुए कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह के प्रपौत्र की पुलिस की पिटाई से हत्या कर दी जाती है. सरकार इस मामले में चुप्पी साधे हुए हैं. इस मामले पर सरकार को जवाब देना चाहिए. जिस पर पलवार करते हुए बीजेपी ने कहा कि मामले की जांच चल रही है. दोषियों पर कड़ी से कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
ये भी पढ़ें:सम्राट अशोक के बाद अब वीर कुंवर सिंह की जयंती मनाने की तैयारी में जुटी BJP, प्रदेश कार्यालय में हुई बैठक
बीजेपी के विजयोत्सव कार्यक्रम पर सियासत:वहीं, विजयोत्सव कार्यक्रम पर विवादों का साया भी मंडराने लगा है, आरजेडी ने इस आयोजन को लेकर सरकार की मंशा पर सवाल खड़े किए हैं. आरजेडी प्रवक्ता एजाज एहमद ने कहा कि विजयोत्सव कार्यक्रम का मतलब क्या है जब उनके परिजनों की हत्या हो जाती है और सरकार की ओर से इस पर कोई जवाब नहीं दिया जा रहा है. उन्होंने कहा कि बाबू वीर कुंवर सिंह के प्रपौत्र को पुलिस ने पीट-पीटकर मार डाला और इस मामले पर सरकार चुप्पी साधे बैठी है. जब तक वीर कुंवर सिंह के परिजनों को न्याय नहीं मिलेगा, तब तक विजयोत्सव कार्यक्रम का कोई मतलब नहीं है.