पटना:बिहार की राजनीति में अपने आक्रामक रवैया से सत्तारूढ़ एनडीए गठबंधन को परेशान करने वाले नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Oposition Leader Tejashwi Yadav) एक के बाद एक कई नए मुद्दों के साथ लोगों के बीच में आ रहे हैं. हाल के दिनों में देखें तो वह तेजस्वी ने अग्निपथ स्कीम को लेकर जिस तरीके से अपना आक्रामक रवैया अपनाया और युवाओं के बीच में अपनी बातों को पहुंचाने की पूरी कोशिश की, इससे अब राजद को यह लग रहा है कि उनकी पार्टी ए टू जेड के साथ युवाओं को भी अपने साथ लेकर बिहार में सफलता की नई इबारत को लिख सकती है.
यह भी पढ़ें:ऐन वक्त गायब हो जाते हैं तेजस्वी यादव! RJD बोली- 'तेजस्वी बनकर सड़कों पर खड़ा है हर युवा'
राजद की नजर युवा मतदाताओं पर:सूत्रों की मानें तो राजद पार्टी की नजर राज्य के युवा मतदाताओं (Politics on Youth Voters) पर है. पार्टी युवाओं के दम पर अपने बेहतर भविष्य की तरफ देख रही है. दरअसल बिहार देश का सबसे युवा राज्य है. करीब डेढ़ साल पहले सैंपल रजिस्ट्रेशन सिस्टम के एक सर्वे में यह खुलासा हुआ था कि बिहार की करीब 60% की आबादी 25 साल से कम आयु वर्ग की है. इतनी बड़ी संख्या में युवाओं का होना अपने आप में बहुत मायने रखता है और युवा किसी पार्टी विशेष के साथ अपना झुकाव दिखाते हैं तो यह उस पार्टी के लिए एक प्लस पॉइंट भी साबित हो सकता है. राजद सूत्रों के अनुसार तेजस्वी की नजर ए टू जेड के साथ अब युवाओं के ऊपर है.
'यूथ आईकॉन के तौर तेजस्वी की पहचान':पार्टी के वरिष्ठ नेता और प्रदेश प्रधान महासचिव आलोक कुमार मेहता भी इस बात से इत्तफाक रखते हैं. उन्होंने कहा कि जनता का रिस्पांस तो आपको जरूर पता होगा कि तेजस्वी यादव में कितना स्ट्रगल किया. अभी बिहार की 60% की आबादी 25 वर्ष के नीचे है तो 18 और 25 वर्ष की बड़ी जमात है. यह निश्चित रूप से तेजस्वी प्रसाद यादव को अपना यूथ आईकॉन मानती है. जिनकी उम्र मत डालने लायक नहीं हुई है, वह भी तेजस्वी को अपना आइकॉन मानते हैं. आरजेडी का एक पुराना बेस रहा है उसमें बुजुर्ग से लेकर हर वर्ग के लोग शामिल है. सभी ने तेजस्वी के 2020 के विधानसभा चुनाव में उनके कौशल को देखा है.
उन्होंने कहा कि नेता प्रतिपक्ष के रूप में तेजस्वी यादव ने बेहतरीन काम किया है. इससे बड़ा प्रमाण नहीं हो सकता है. वे जनता के मन में भी पूरी तरह से घर कर चुके हैं. तेजस्वी प्रसाद का विस्तार राज्य के बाहर भी होता जा रहा है. उन्होंने कहा कि इस देश के चंद इक्के दुक्के यूथ आईकॉन मे तेजस्वी प्रसाद का नाम है. वे युवाओं की समस्याओं को एड्रेस करते हैं और उनके समाधान का रास्ता भी बताते हैं.
"युवा निश्चित रूप से तेजस्वी प्रसाद यादव को अपना यूथ आईकॉन मानती है, सभी मानते हैं. जिनकी उम्र मत डालने लायक नहीं हुई है, वह भी तेजस्वी को अपना आइकॉन मानते हैं और कौन कहता है कि बुजुर्ग लोग नहीं मानते हैं. आरजेडी का एक पुराना बेस रहा है उसमें बुजुर्ग, मैच्योर हर तरह के लोगों ने यह देख लिया है कि तेजस्वी के 2020 के विधानसभा चुनाव में उनके कौशल को और उसके बाद उनकी भूमिका को जो विधानसभा में उन्होंने अदा की है"-आलोक कुमार मेहता, प्रधान महासचिव, आरजेडी