पटना:आरजेडी विधायक सुधाकर सिंह (RJD MLA Sudhakar Singh) द्वारा मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को 'शिखंडी' बताए जाने पर बीजेपी ने महागठबंधन पर तंज कसा (Politics On Sudhakar Sudhakar Singh Comment on Nitish Kumar) है.पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा कि साल की शुरुआत के साथ लालू प्रसाद और नीतीश कुमार के बीच शह-मात का खेल शुरू हो गया. लालू प्रसाद के इशारे पर ही पूर्व मंत्री सुधाकर सिंह नीतीश कुमार के लिए 'शिखंडी' और 'नाइट गार्ड' जैसे अपमानजनक शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं
ये भी पढ़ें-नीतीश पर सुधाकर सिंह का हमला जारी, कहा- 'बिहार में विधायिका स्वतंत्र नहीं, सवाल पूछने पर धमकाते हैं'
नीतीश लालू को एक-दूसरे पर भरोसा नहीं : सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार ने तीन बार लालू प्रसाद को धोखा दिया. दोनों एक-दूसरे पर भरोसा नहीं करते. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ने तेजस्वी यादव को मुख्यमंत्री बनाने का वादा किया था. चार महीने तक वादा पूरा नहीं किया और अब कह रहे हैं कि तेजस्वी यादव 2025 के चुनाव का नेतृत्व करेंगे.
सुशील मोदी ने कहा कि नीतीश कुमार के इरादे भांप कर सुधाकर सिंह और जगदनंद को टास्क दे दिया गया है. दोनों नीतीश कुमार के मुखर विरोधी हैं और गठबंधन-धर्म की परवाह नहीं करते. उन्होंने कहा कि दोनों की पीठ पर लालू प्रसाद का हाथ है, इसलिए जगदानंद को मना कर प्रदेश अध्यक्ष बनाये रखा गया. नीतीश कुमार न जगदानंद को अपदस्थ करा पाये, न सुधाकर सिंह के खिलाफ कोई अनुशासनात्मक कार्रवाई हुई.
"कुछ बड़ा हासिल करने के लिए बलिदान करने" की बात कह कर नीतीश कुमार को तेजस्वी यादव के लिए कुर्सी छोड़ने का इशारा ही किया था. उन्होंने कहा कि कैप्टन लालू प्रसाद के इशारे पर जगदानंद-सुधाकर सिंह की जोड़ी नीतीश कुमार के खिलाफ दोनों छोर से धुआंधार गेंदबाजी कर रही है."- सुशील कुमार मोदी, सांसद, बीजेपी