पटना:बंगाल की खाड़ी में घनघोर लड़ाई हो रही है. दोनों तरफ के सबसे बड़े योद्धाओं ने तीर कमान से एक दूसरे को घायल कर रहे है. पश्चिम बंगाल चुनाव के दौरान ममता बनर्जी लगातार अपने बयानों में यूपी-बिहार से आए लोगों को गुंडा बताकर निशाना साध रही हैं.
ममता बनर्जी के इसी बयान पर सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी ने बिहार के मुजफ्फरपुर कोर्ट में परिवाद दायर किया है. ममता बनर्जी पर धारा 147, 148, 295, 295ए और 511 के तहत मामला दर्ज कराया गया है. 8 अप्रैल को इसकी अगली सुनवाई होगी.
''उन्होंने (ममता बनर्जी) बिहारियों का अपमान किया है. बिहार के लोगों को गुंडा कहा है, इससे बिहारवासियों के मान-सम्मान को ठेस पहुंचा है. इसी से आहत होकर मैंने उनपर (ममता बनर्जी) मुकदमा दर्ज किया है. इसको माननीय न्यायालय ने स्वीकार किया है.'' - तमन्ना हाशमी, परिवाद दायरकर्ता
नंदीग्राम-पूर्वी मिदनापुर में ममता ने क्या कहा था
''मुझ पर जो हमला हुआ वह नंदीग्राम के किसी व्यक्ति ने नहीं किया बल्कि आप यूपी, बिहार से आए गुंडे लेकर आए. अगर वे (बीजेपी कार्यकर्ता) आते हैं तो महिलाओं को उन्हें बर्तनों से पीटना चाहिए.'' - ममता बनर्जी, सीएम, पश्चिम बंगाल
पिछले हफ्ते भी ममता बनर्जी ने ऐसा ही बयान दिया. पूर्वी मिदनापुर में रैली के दौरान ममता बनर्जी ने कहा था, ''बीजेपी यूपी से गुंडे ला रही है. वे मिदनापुर में घुसपैठ कर रहे हैं. मैं 28 मार्च से नंदीग्राम की सुरक्षा करूंगी. अगर गुंडे आपको निशाना बनाते हैं तो आपके हाथ जो भी लगे, वही लेकर उन्हें दौड़ा लें.''
'बिहार-यूपी और गुंडे'
पश्चिम बंगाल में चुनाव प्रचार की शुरुआत से ही ममता बनर्जी लगातार बाहरी गुंडों को बुलाए जाने की बात कहती रही हैं. ऐसे में बीजेपी ने ममता की बुद्धि भ्रष्ट होने की बात कही है और इस मामले को लेकर आरजेडी नेता तेजस्वी यादव को भी घेरा है.
ममता के बयान पर चुप क्यों हैं तेजस्वी: बीजेपी
ममता बनर्जी द्वारा बिहार-यूपी के लोगों के खिलाफ दिए गये बयान पर तेजस्वी को घेरते हुए बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष राजीव रंजन ने कहा कि सत्ता के लिए तेजस्वी अब इतने बेचैन हो चुके हैं कि अब उन्हें बिहार को बदनाम करने वाले राजनेताओं की चिरौरी करने में भी शर्म नहीं आती.
ये भी पढ़ेंः ममता बनर्जी का आरोप, भाजपा का समर्थन कर रहा चुनाव आयोग
''ममता बनर्जी ने बिहार और यूपी के लोगों को गुंडा कहा लेकिन तेजस्वी यादव ने विरोध नहीं किया. जिससे यह साबित होता है कि तेजस्वी यादव को बिहार की इज्जत और प्रतिष्ठा से कोई लेनादेना नहीं है. उनके लिए राजनीति महत्वपूर्ण है और उसके लिए किसी से भी हाथ मिला सकते हैं''. - राजीव रंजन, प्रदेश उपाध्यक्ष, बीजेपी
ये भी पढ़ेंः बिहार की इज्जत और प्रतिष्ठा से तेजस्वी को कोई मतलब नहीं- राजीव रंजन