बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में शराबबंदी पर सियासी बवाल: JDU पर BJP हमलावर.. बचाव करते दिखे उपेंद्र कुशवाहा

बिहार में शराबबंदी को फेल बता बीजेपी नेता लगातार सरकार को घेरने (BJP attacks JDU on liquor ban) में जुटी है. वहीं उपेंद्र कुशवाहा के बयान ने बीजेपी को मौका दे दिया है. अब महागठबंधन के अंदर भी नेताओं के बयान से भी प्रतीत होने लगा है कि बिहार में शराबबंदी फेल है. खुद को घिरता देख उपेंद्र कुशवाहा ने फिर से बयान दिया है और बीजेपी का एक वीडियो भी जारी किया है. पढ़ें पूरी खबर..

बिहार में शराबबंदी पर सियासी बवाल
बिहार में शराबबंदी पर सियासी बवाल

By

Published : Dec 4, 2022, 6:13 PM IST

पटनाः बिहार में शराबबंदी पर सियासी (Politics on liquor ban in Bihar) बयानबाजियां तेज हो गई है. बीजेपी लगातार बिहार में शराबबंदी को फेल बता रही है और इसके लिए जेडीयू पर हमलावर है. साथ ही बीजेपी नेता शराबबंदी के असफल होने के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को जिम्मेवार ठहरा रहे हैं. इसी कड़ी में जेडीयू के वरिष्ठ नेता उपेंद्र कुशवाहा ने भी बिहार में शराबबंदी फेल होने को लेकर बयान दे दिया. इस पर बीजेपी सरकार को घेरने में जुट गई है. बीजेपी कह रही है कि जेडीयू के लोग ही बताना चाह रहे हैं कि बिहार में शराबबंदी फेल है.

ये भी पढ़ेंः उपेंद्र कुशवाहा पर बरसे पार्टी के पूर्व मंत्री जय सिंह, कहा- 'बोलने से पहले कर लें स्टडी'

सरकार को घेरने में जुटी बीजेपीःबिहार में शराबबंदी लागू हुए छह साल से अधिक हो चुके हैं, लेकिन इस शराबबंदी को लेकर लगातार सवाल खड़े होते रहे हैं. जब विपक्ष में आरजेडी और कांग्रेस थी तो उस समय कांग्रेस और आरजेडी के तरफ से शराबबंदी हटाने की मांग होती रही. अब जब बीजेपी सरकार के बाहर है तो लगातार शराबबंदी को लेकर सवाल खड़ा कर रही है. वहीं जेडीयू के अंदर भी अब शराबबंदी को लेकर बातें होने लगी है.

उपेंद्र कुशवाहा शराबबंदी पर बयान देकर फंसेः जेडीयू वरिष्ठ नेता उपेंद्र कुशवाहा ने पिछले दिनों बयान भी दिया था कि शराबबंदी सफल नहीं है और कुढ़नी चुनाव प्रचार को लेकर जिस प्रकार से वीडियो उन्होंने जारी किया उसके कारण भी सरकार की भद्द पिटी है. जेडीयू नेताओं को जवाब देते नहीं बन रहा है. वहीं बीजेपी हमलावर है. अब उपेंद्र कुशवाहा ने सफाई देते हुए कहा है कि वीडियो कहीं का हो लेकिन साफ दिख रहा है बीजेपी के लोग किस प्रकार से शराब बांट रहे हैं. बीजेपी का चाल चरित्र चेहरा दिख रहा है.

सोशल मीडिया से शराब वितरण की वीडियो हटाई:कुढ़नी चुनाव प्रचार को लेकर जिस प्रकार से उपेंद्र कुशवाहा ने एक वीडियो जारी किया और आरोप लगाया है कि लुभाने के लिए बीजेपी के तरफ से शराब का वितरण किया गया. हालांकि, वह वीडियो कहां का है यह स्पष्ट नहीं हो पाया. लेकिन बीजेपी के आक्रमक रुख के बाद उपेंद्र कुशवाहा ने सोशल मीडिया से उस वीडियो को हटा लिया. पहले भी उपेंद्र कुशवाहा शराबबंदी को लेकर बयान दे चुके हैं कि अधिकारियों के कारण शराब बंदी सफल नहीं है.

"बीजेपी के लोग जिस तरह से करते हैं वह वीडियो कहीं का हो लेकिन साफ दिख रहा है बीजेपी के लोग किस प्रकार से शराब बांट रहे हैं. बीजेपी का चाल चरित्र चेहरा दिख रहा है. लोगों को लुभाने के लिए बीजेपी की तरफ से शराब का वितरण किया गया. बस बीजेपी को चाहिए कि कैसे उनको वोट मिल जाए" -उपेंद्र कुशवाहा, वरिष्ठ नेता, जेडीयू

सफाई दे रहे जेडीयू के नेताःबीजेपी नीतीश कुमार पर निशाना साध रही है. बीजेपी प्रवक्ता अजफर शमसी ने कहा कि बिहार में शराबबंदी पूरी तरह से फेल है और सरकार में रहते हुए हम लोग कहते रहे हैं. अब उनके पार्टी के नेता भले ही कुढ़नी चुनाव हारने के डर से जहां-तहां का वीडियो जारी कर रहे हो, लेकिन मैसेज यही दे रहे हैं कि बिहार में शराबबंदी सफल नहीं है. आरजेडी नेताओं की तरफ से शराबबंदी को फेल बताये जाने और जेडीयू के वरिष्ठ नेताओं की ओर से जिस प्रकार से वीडियो जारी हो रहा है पार्टी नेताओं को जवाब देते नहीं बन रहा है. जेडीयू सांसद चंदेश्वर सिंह चंद्रवंशी का कहना है कि सबकी अपनी-अपनी सोच है सबका अलग अलग विचार है लेकिन बिहार में शराबबंदी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दृढ़ संकल्पित हैं.

"सबकी अपनी-अपनी सोच है सबका अलग अलग विचार है. बिहार में शराबबंदी को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार दृढ़ संकल्पित हैं. वह किसी भी सूरत में बिहार में शराबबंदी को लागू रखेंगे. इससे गरीबों को काफी लाभ हुआ है"- चंदेश्वर सिंह चंद्रवंशी, सांसद, जेडीयू

शराबबंदी पर सियासत तेजःएक तरफ महागठबंधन के प्रमुख सहयोगी आरजेडी कांग्रेस के नेता शराबबंदी पर लगातार सवाल खड़ा कर रहे हैं. वहीं शराबबंदी को लेकर पूर्व सीएम जीतन राम मांझी भी लगातार बयान देते रहे हैं. चिराग पासवान भी शराबबंदी को फेल बता रहे हैं. बीजेपी तो लगातार हमलावर है ही वैसे में पार्टी नेताओं की ओर से जिस प्रकार से वीडियो जारी किया गया नीतीश कुमार की चुनौती बढ़ा दी है.

"इसमें कोई दो राय नहीं है कि बिहार में शराबबंदी फेल है. शराब माफियाओं को सरकार का संरक्षण प्राप्त है. सरकार में रहते हुए हम लोग कहते रहे हैं कि बिहार में शराबबंदी फेल है. अब उनके पार्टी के नेता भले ही कुढ़नी चुनाव हारने के डर से जहां-तहां का वीडियो जारी कर रहे हो, लेकिन मैसेज यही दे रहे हैं कि बिहार में शराबबंदी सफल नहीं है"-अजफर शमशी, प्रवक्ता, बीजेपी


ABOUT THE AUTHOR

...view details