बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JDU Iftar Party: हज भवन के सियासी इफ्तार में कांग्रेस और RJD नेताओं पर होगी सबकी नजर - मुख्यमंत्री नीतीश कुमार

रमजान के पवित्र महीने में सियासी इफ्तार का दौर जारी है. राबड़ी आवास पर इफ्तार पार्टी के बाद अब जेडीयू ने हज भवन में इफ्तार पार्टी का आयोजन किया है. जिसमें कांग्रेस नेताओं और लालू परिवार (Invitation to Lalu family for JDU Iftar) को भी दावत दी गई है. जिसमें आरजेडी के अहम नेताओं के शामिल होने की संभावना है.

हज भवन में  इफ्तार पार्टी
हज भवन में इफ्तार पार्टी

By

Published : Apr 28, 2022, 12:22 PM IST

Updated : Apr 28, 2022, 2:04 PM IST

पटनाःबिहार में इन दिनों सियासी दलों की ओर से इफ्तार पार्टी का आयोजन लगातार हो रहा है. रमजान का महीना भले ही खत्म होने को है, लेकिन इफ्तार पार्टीपर शुरू हुई सियासत (Politics On JDU Iftar Party) थमने का नाम नहीं ले रही है. पिछले दिनों मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने लालू परिवार की इफ्तार पार्टी में अचानक पहुंचकर सबको चौंका दिया था. अब जेडीयू की ओर से हज भवन में इफ़्तार की दावत दी गई है. जहां आरजेडी नेताओं के शामिल होने की संभावना है. इससे पहले उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने भी कटिहार में आरजेडी के दावत-ए- इफ्तार में शिरकत की थी. अब सबकी नजर हज भवन में हो रही इफ्तार पार्टी पर टिकी है.

ये भी पढ़ेंःRJD की इफ्तार पार्टी में पहुंचे डिप्टी CM तारकिशोर, कहा- 'हिंदू-मुस्लिम एकता को कोई अलग नहीं कर सकता'

तेजस्वी यादव हो सकते हैं शामिलः जदयू की ओर से हज भवन में दावत-ए-इफ़्तार के लिए सभी प्रमुख सियासी दलों के नेताओं को आमंत्रित किया गया है. जिसमें आरजेडी, कांग्रेस, एआईएमआईएम, हम और बीजेपी के नेता शामिल हैं. लेकिन इस पार्टी में सबकी नजर लालू परिवार के सदस्यों पर रहेगी. क्योंकि आरजेडी के इफ्तार पार्टी में नीतीश कुमार ने राबड़ी आवास पर पहुंचकर सबको चौंकाया था. ऐसे में तेजस्वी यादव जदयू के इफ़्तार पार्टी में शामिल हो सकते हैं. जदयू की ओर से इफ़्तार का आयोजन अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष सलीम परवेज कर रहे हैं. जो कभी आरजेडी के नेता रह चुके हैं.

ये भी पढ़ेःJDU Iftar Party: नीतीश के इफ्तार में लालू, राबड़ी, तेजस्वी और तेज प्रताप को न्योता, बढ़ी सियासी हलचल

कांग्रेस नेताओं को भी आमंत्रणःसलीम परवेज जदयू से पहले आरजेडी में थे. हालांकि शुरुआत में लंबे समय तक जदयू में भी रहे हैं और बिहार विधान परिषद के उपसभापति भी रहे. नीतीश कुमार ने इस बार सलीम परवेज को ही इफ़्तार आयोजित करने की जिम्मेवारी दी है. मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के साथ जदयू के सभी दिग्गज नेता इफ़्तार में शामिल होंगे. वही लालू परिवार को भी न्योता दिया गया है देखना है तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी और तेज प्रताप यादव में से कौन जदयू के इफ़्तार में आते हैं. कांग्रेस नेताओं को भी आमंत्रित किया गया है. साथ ही नजर बीजेपी नेताओं पर भी रहेगी.

ये भी पढ़ेंःफिर साथ दिखेंगे नीतीश और तेजस्वी! 28 अप्रैल को जेडीयू की इफ्तार में लालू परिवार को न्योता

अब्दुल बारी सिद्दीकी ने आने से किया मनाःलालू परिवार की इफ्तार पार्टी में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और बीजेपी के भी कई नेता शामिल हुए थे. राजधानी पटना के अलावे बिहार के अलग-अलग हिस्सों में भी इफ़्तार का आयोजन हो रहा है और वहां भी नेता दलों का बंधन तोड़ कर विपक्षी दल के नेताओं के इफ़्तार में शामिल हो रहे हैं. अब देखना ये है कि जडेयू की इस पार्टी में किस-किस दल क नेता शामिल हो रहे हैं. वैसे इस पार्टी में आरजेडी और कांग्रेस के नेताओं पर खास नजर होगी. हालांकि आरजेडी के वरिष्ठ नेता अब्दुल बारी सिद्दीकी ने इफ्तार पार्टी में आने से मना कर दिया है.

3 अप्रैल से शुरू हुआ पाक महीनाः आपको बता दें कि रमजान का पाक महीना 3 अप्रैल से शुरू हुआ था. शनिवार 2 अप्रैल को चांद देखे जाने के बाद रविवार से रोजा रखने का ऐलान किया गया था. उसके बाद से ही सियासी गलियारों में इफ्तार की दावत शुरू हो गई थी. पहले तो उद्योग मंत्री शाहनवाज हुसैन सुपौल में इफ्तार में शरीक हुए. उसके बाद अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान के आवास पर इफ्तार पार्टी रखी गई. इसमें सीएम नीतीश कुमार भी शरीक हुए थे. उसके बाद सीएम हाउस में इफ्तार पार्टी का आयोजन हुआ, जिसमें आरजेडी को छोड़ सभी दलों के नेताओं ने शिरकत की. वहीं, कटिहार में उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने भी आरजेडी सांसद अहमद अशफाक करीम के दावत-ए- इफ्तार में शिरकत की थी.

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

Last Updated : Apr 28, 2022, 2:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details