राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी पटना :बिहार के दरभंगा एम्स को लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है.पूर्व उपमुख्यमंत्री और राज्यसभा सदस्य सुशील कुमार मोदी ने आरोप लगाया कि नीतीश कुमार के अहंकार और महागठबंधन सरकार में आरजेडी-जेडीयू के बीच खींचतान के चलते उत्तर बिहार के लाखों लोग दरभंगा एम्स के रूप में केंद्र सरकार की बड़ी सौगात पाने से वंचित रह गए.
ये भी पढ़ें: Sushil Kumar Modi:नया 'क्विट इंडिया मूवमेंट' प्रधानमंत्री के नेतृत्व में लड़ेगा भारत
सुशील मोदी ने नीतीश कुमार पर तंज कसा: बीजेपी सांसद सुशील कुमार मोदी ने कहा है कि नीतीश कुमार को पहले यह बताना चाहिए कि दरभंगा मेडिकल कॉलेज परिसर में 81 एकड़ जमीन क्यों उन्होंने केंद्र को ट्रांसफर किया था. सबसे पहले दरभंगा एम्स वहीं बनना था. नीतीश कुमार ने दरभंगा एम्स की योजना को गहरे गड्ढे में धकेल दिया. इन्हें विकास के काम में राजनीति दिखती है.
"नीतीश कुमार यह सोच रहे है की दरभंगा में अगर एम्स बन गया तो नरेंद्र मोदी का नाम होगा. यही सोच लेकर ये कभी कहीं तो कभी कहीं एम्स के नाम पर जमीन देकर समय को और आगे बढ़ा रहे है जो की कहीं से उचित नहीं है."- सुशील कुमार मोदी, पूर्व उपमुख्यमंत्री
शोभन में भूमि आवंटित की:उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद के करीबी भोला यादव ने हायाघाट के अशोक पेपर मिल कैंपस में दरभंगा एम्स का निर्माण होगा. उन्होंने कहा कि राजद नेता भोला यादव के प्रेस कांफ्रेंस के बाद ही जदयू और राजद के बीच दरभंगा एम्स का श्रेय लेने का होड़ मच गई. आनन फानन में नीतीश कुमार ने एकमी शोभन क्षेत्र में जहां पर 20 फीट नीचे तक गड्ढा है. वहां एम्स बनाने को लेकर जमीन केंद्र सरकार को देने की बात कही.