पटना:हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा अब एनडीए के साथ है. एनडीए में रहकर जीतनराम मांझी लगातार अपने दलित वोट बैंकको मजबूत करने की कवायद में जुटे हैं. इसको लेकर बिहार में लगातार पार्टी के नेता यात्रा कर रहे हैं और संगठन को मजबूत करने में लगे हुए हैं. खास कर उस क्षेत्र पर हम की पैनी नजर है. जहां पर दलितों की आबादी ज्यादा है, उसको लेकर हम के राष्ट्रीय अध्यक्ष संतोष कुमार सुमन लगातार क्षेत्र में जाकर संगठन में ज्यादा से ज्यादा दलितों को जोड़ने की कोशिश कर रहे हैं.
ये भी पढ़ें: Jitan Ram Manjhi: '2024 में जीतने के लिए चंद्रयान 3 ही काफी है.. महागठबंधन के लोग प्रलाप करते रहें, कोई मतलब नहीं'
दलित वोट बैंक को लेकर हम की कवायद: हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा के प्रवक्ता विजय यादव ने कहा कि हमारे पार्टी के संरक्षक और पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी बिहार में दलित के सबसे बड़े चेहरे हैं. दलितों के बीच वह काफी लोकप्रिय भी हैं. उन्होंने दावा किया कि बिहार ही नहीं बल्कि अन्य राज्यों के भी दलित हमारी पार्टी के साथ है. इस बार लोकसभा के चुनाव में भारी संख्या में दलित वोटर एनडीए को अपना समर्थन देंगे और नरेंद्र मोदी फिर से देश का प्रधानमंत्री बनेंगे.
"निश्चित तौर पर संगठन का विस्तार हो रहा है और खास कर दलितों को भारी संख्या में संगठन से जोड़ने की कवायद हमारी पार्टी ने शुरू कर दिया है. बूथ स्तर पर ज्यादा से ज्यादा दलित वोटर हमारे पार्टी के साथ जुड़ रहे हैं. सिर्फ बिहार में ही नहीं कई राज्यों में भी संगठन विस्तार का काम चल रहा है और दलित वोट बैंक किस तरह से और मजबूत हो, इसको लेकर पार्टी के बड़े नेता और कार्यकर्ता लगातार काम कर रहे हैं. जीतनराम मांझी बिहार के तो सबसे बड़े दलित चेहरा हैं ही, अन्य राज्यों में भी उनका प्रभाव है"- विजय यादव, प्रवक्ता, हम
आरजेडी ने ठोका दलित वोट पर दावा: वहीं राष्ट्रीय जनता दल ने हम पार्टी के इस दावे को सिरे से खारिज किया है. प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा है कि जो लोग अपने विचार को त्याग देते हैं, जनता उनका साथ नहीं देती है. कुछ मात्र सीटों के लिए पूर्व मुख्यमंत्री जीतनराम मांझी ने हम लोगों का साथ छोड़ा है, यह बात जनता जानती है. दलित समाज के लोग भी जानते हैं कि वह बोलते कुछ हैं और करते कुछ हैं. इसीलिए इस बार दलित समाज के लोग महागठबंधन का साथ देंगे.
"बिहार में महागठबंधन की सरकार है. लगातार दलितों के हित में विकास का काम हो रहा है. इसीलिए अगले चुनाव में दलित वोटर महागठबंधन का साथ देंगे. वैसे भी जीतनराम मांझी ने सीटों के लालच में अपने विचार को त्यागकर बीजेपी का दामन थामा है"- एजाज अहमद, प्रवक्ता, आरजेडी