पटनाः आरजेडी समेत कई पार्टियां कोरोना काल में बिहार विधानसभा चुनाव को टालने की मांग कर रही है, लेकिन चुनाव आयोग ने उनकी मांग को ठुकरा दिया है. जिसके बाद सभी राजनीतिक दल चुनाव की तैयारियां शुरू कर चुके हैं. इसी क्रम में सत्ता पक्ष और विपक्ष में बयानबाजी का दौर भी शुरू हो गया है.
कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ एनडीए में हो सकती है बड़ी टूट
कांग्रेस प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने एनडीए पर निशाना साधते हुए कहा कि लोजपा नेता के बयान से पता चल रहा है कि पार्टी में मदभेद चल रहे हैं. उन्होंने कहा कि एनडीए में बड़ी टूट हो सकती है. कांग्रेस प्रवक्ता ने महागठबंधन में फूट पर कहा कि पार्टी में सब ठीक है कहीं से कोई दिक्कत नहीं है.
अपनी चिंता करें महागठबंधन के नेता
राजेश राठौड़ ने कहा कि महागठबंधन के सभी दल एकजुट होकर बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेंगे और एनडीए को पटखनी देंगे. वहीं, बीजेपी प्रवक्ता अजफर शम्सी ने पलटवार करते हुए कहा कि महागठबंधन के नेता अपनी चिंता करें. पार्टी में जीतन राम मांझी जैसे नेताओं के साथ क्या व्यवहार हो रहा है वो सब देख रहे हैं.
बीजेपी प्रवक्ता अजफर शम्सी 'नीतीश कुमार बनेंगे मुख्यमंत्री'
बीजेपी प्रवक्ता अजफर शम्सी ने कहा कि एनडीए एकजुट है और कहीं से भी कोई मतभेद नहीं है. उन्होंने कहा कि विकास के नाम पर फिर हम सत्ता में आएंगे और नीतीश कुमार मुख्यमंत्री बनेंगे. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि महागठबंधन किसी मुगालते में न रहे. उन्होंने कहा कि लोकसभा की तरह इसबार भी जनता उन्हें रिजेक्ट करेगी.
बता दें कि महागठबंधन में हम पार्टी कोऑर्डिनेशन कमेटी की मांग कर रहा है, लेकिन इसपर पार्टी के अन्य सहोयगी दलों की सहमति नहीं बन रही है. वहीं एनडीए में सहयोगी दल लोजपा आगामी विधानसभा चुनाव में सीटों की मांग को लेकर कड़ा रूख अख्तियार कर रही है.