बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार नगर निकाय चुनाव पर सियासत तेज: बोली RJD- 'अति पिछड़ों की घोर विरोधी है BJP'

Bihar politics बिहार में नगर निकाय चुनाव की तारीखों की घोषणा होने के बाद राजनीतिक पार्टियों में सियासत तेज हो गई है. राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने बीजेपी पर निशाना साधा है. शक्ति सिंह ने कहा कि बीजेपी अत्यंत पिछड़ों का घोर विरोधी है. पढ़ें पूरी खबर...

राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव
राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव

By

Published : Dec 2, 2022, 1:40 PM IST

पटना: बिहार में नगर निकाय चुनाव (municipal elections in Bihar) पर को लेकर पार्टियों में आरोप-प्रत्यारोप शुरू हो गया है. एक तरफ जहां नगर निकाय चुनाव को लेकर सुप्रीम कोर्ट में मामला चल रहा है, वहीं दूसरी तरफ तमाम राजनीतिक दल एक दूसरे पर जुबानी हमले कर रहे हैं. राष्ट्रीय जनता दल (Rashtriya Janata Dal) के प्रवक्ता ने बीजेपी पर जमकर हमला बोला. कहा कि भाजपा अति पिछड़ों का घोर विरोधी है.

यह भी पढ़ेंःनिकाय चुनाव 2022: तारीख का ऐलान होते ही उम्मीदवारों के बीच बढ़ गई सरगर्मी, चुनाव प्रचार हुआ शुरू

बीजेपी के हर नेता अत्यंत पिछड़ों के खिलाफः दरअसल, राजद प्रवक्ता शक्ति सिंह यादव ने शुक्रवार को एक बयान जारी करते हुए कहा कि चुनाव आयोग द्वारा नगर निकाय चुनाव की ऐलान के बाद बीजेपी (Bharatiya Janata Party) का अत्यंत पिछड़ा विरोधी चेहरा खुल कर के सामने आ गया है. बीजेपी के हर नेता अत्यंत पिछड़ों के खिलाफ हैं. पूरी बीजेपी बेनकाब हो चुकी है. यह बात जनता के बीच में भी जा चुकी है कि बीजेपी अत्यंत पिछड़ा का घोर विरोधी है. लेकिन सीएम नीतीश कुमार और डिप्टी सीएम तेजस्वी प्रसाद यादव ने जो निर्णय लिया वह एकदम सही है. पिछड़ों के अधिकार में कटौती कतई स्वीकार नहीं है.

किस न्यायिक निर्णय की दुहाई देंगे ? : शक्ति सिंह यादव ने कहा कि सबको पता है, जिन लोगों ने दिल्ली का टिकट काट काटकर चुनाव को प्रभावित करने का काम किया था, वह बेनकाब हो गए हैं. बीजेपी वाले कब-कब और कहां-कहां किस न्यायिक निर्णय की दुहाई देंगे? न्यायिक निर्णय के आलोक में ही संविधान के अनुरूप ही विधि सम्मत चुनाव आयोग ने घोषणा कर दी है. बिहार में नगर निकाय के चुनाव होंगे और अत्यंत पिछड़ों के अधिकार बिल्कुल सुरक्षित रहेंगे. कोई भी अगर इधर देखने की कोशिश करेगा, सरकार उस हद तक जाएगी, जहां पर अत्यंत पिछड़ों के हक की रक्षा हो सके.

"बिहार में चुनाव आयोग द्वारा नगर निगम के चुनाव ऐलान के बाद पूरी भाजपा बेनकाब हो चुकी है. जिनलोगों ने चुनाव को प्रभावित करने का काम किया था वह बेनकाब हो चुके हैं, बीजेपी अत्यंत पिछड़ों घोर विरोधी है."- शक्ति सिंह यादव, प्रवक्ता, राजद

ABOUT THE AUTHOR

...view details