पटना:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का शनिवार को बिहार दौरा था. इस दौरान मधुबनी के झंझारपुर और अररिया के जोगबनी में अमित शाह ने बीजेपी की ओर से आयोजित विशाल रैली को संबोधित किया. गृह मंत्री ने महागठबंधन सरकार को कटघरे में खड़ा किया. गृह मंत्री के दौरे के बाद महागठबंधन खेमे में बेचैनी है. महागठबंधन नेताओं ने केंद्र की सरकार पर हमला बोला है.
पढ़ें-'बिहार में होने वाले हैं चुनाव..जल्द बनेगी मोदी के नेतृत्व में सरकार'.. गृह मंत्री Amit Shah का दावा
अमित शाह के दौरे से हलचलें तेज:केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और लालू प्रसाद यादव पर जमकर हमला किया. हालांकि इस दौरान शाह ने नीतीश को कम और लालू को टारगेट पर ज्यादा लिया. उन्होंने कहा कि लालू और नीतीश की जोड़ी तेल और पानी की तरह है, जो कभी एक नहीं हो सकते हैं. साथ ही उन्होंने कहा कि नीतीश को लालू डुबो देंगे. महागठबंधन सरकार पर गृह मंत्री ने चौतरफा हमला बोला. अमित शाह ने कहा कि नीतीश कुमार की नाकामियों के चलते दरभंगा में एम्स नहीं बन पाया.
अमित शाह के दौरे पर सीएम नीतीश की प्रतिक्रिया: केंद्रीय गृह मंत्री ने केंद्र सरकार की उपलब्धियां को भी गिनवाया. अमित शाह के हमले पर विपक्षी दल भी पलटवार कर रहे हैं. जेडीयू,आरजेडी और कांग्रेस के नेताओं का अमित शाह पर हमला जारी है. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि हम अमित शाह की बातों पर ध्यान नहीं देते हैं. वे अनाप-शनाप बोलते रहते हैं. साथ ही नीतीश कुमार ने कहा कि हम विपक्षी एकजुटता का काम कर रहे हैं इसलिए बीजेपी में घबराहट है.
"अमित शाह के दौरे से यह स्पष्ट हो गया कि दरभंगा में एम्स नहीं बनेगा. केंद्र की सरकार को यह भी बताना चाहिए कि पिछले कुछ सालों से एनसीआरबी की रिपोर्ट क्यों नहीं प्रकाशित हुई है."-नीरज कुमार, जेडीयू प्रवक्ता
राबड़ी देवी ने दी चुनौती:वहीं राबड़ी देवी ने कहा कि महंगाई नहीं रोकेंगे. हर चीज के दाम बढ़ाएंगे और बिहार पर करारा जवाब देंगे. उनको जनता जवाब देगी. पूरे देश के लोग उन्हीं की मुट्ठी में हैं क्या? कश्मीर में 370 हटाया तो क्या हुआ? वहां चुनाव क्योंक नहीं करा रहे हैं? हिम्मत है तो वहां चुनाव कराइए. तेल और पानी के बयान पर भी राबड़ी देवी ने अपने अंदाज में नरेंद्र मोदी और अमित शाह पर हमला बोला.
बीजेपी का जवाब: महागठबंधन के आरोपों पर भाजपा की ओर से पलटवार किया गया है. भाजपा प्रवक्ता पंकज सिंह ने कहा कि "गृह मंत्री अमित शाह ने महागठबंधन सरकार को आईना दिखाने का काम किया है. नीतीश कुमार के चलते एम्स नहीं बन पाया है. साथ ही बिहार में विधि व्यवस्था की स्थिति चौपट है. यहां आपराधिक रिकॉर्ड छुपाए जाते हैं. नेता किस मुंह से एनसीआरबी की रिपोर्ट की बात करते हैं जब एक आरक्षी की मौत हो जाती है और मामला दर्ज नहीं किया जाता है."
कांग्रेस के प्रदेश प्रवक्ता राजेश राठौड़ ने कहा कि "अमित शाह तेल पानी करते रहेंगे क्योंकि वह तेल पानी को अच्छे से जानते हैं. अमित शाह जानते हैं कि पानी को कब तेल बनाकर बेचना है. यूपीए के शासनकाल में जब कच्चे तेल की कीमतें अधिक थी, तब पेट्रोल का दाम कम था. लेकिन आज जब कच्चे तेल का भाव कम है तो दोगुना भाव से पेट्रोल बिक रहा है."
अमित शाह का बिहार चुनाव को लेकर बड़ा ऐलान: बता दें कि अररिया के जोगबनी में अमित शाह एसएसबी के जवानों और अधिकारियों के लिए बनाए गए आवास का उद्घाटन करने पहुंचे थे. इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में ये दावा किया कि वो बिहार की सीमा की सभी दिक्कतों से वाकिफ हैं. बिहार में जल्द ही चुनाव होगा और घुसपैठ, अवैध व्यापार का खात्मा करेंगे.