पटना: चुनाव आयोग ने बंगाल, असम, तमिलनाडु सहित अन्य राज्यों में चुनाव की घोषणा कर दी है. बंगाल में 8 चरणों में चुनाव की घोषणा की गई है. वहीं इसको लेकर बिहार में सियासत शुरू है. राजद ने चुनाव आयोग पर आरोप लगाते हुए कहा कि बीजेपी को चुनाव प्रचार मैनेज करने का मौका दिया जा रहा है. प्रधानमंत्री हर जगह पहुंच सके इसकी कोशिश हो रही है. लेकिन जीत ममता दीदी की ही होगी. वहीं बीजेपी ने कहा कि बंगाल की जो स्थिति बन गई थी, उसमें आयोग का फैसला सही है.
यह भी पढ़ें:-पांच राज्यों में चुनाव की तारीखों का एलान, देखें पूरा ब्योरा
चुनाव की तारीखों के ऐलान के बाद सियासत शुरू
बता दें कि बंगाल चुनाव पर पूरे देश की नजर है. चुनाव आयोग ने 8 चरणों में चुनाव कराने की घोषणा की है. आरजेडी ने कहा बंगाल में ममता की जीत पक्की है. लेकिन 8 चरणों में चुनाव की घोषणा कर आयोग बीजेपी को खुश करने की कोशिश की है. आरजेडी के विधायक भाई वीरेंद्र ने कहा कि प्रधानमंत्री हर जगह पहुंचे इसी कोशिश के तहत 8 चरणों में चुनाव कराए जा रहे हैं.