पटना : 5 राज्यों के विधानसभा चुनाव के रिजल्ट 3 दिसंबर को घोषित होंगे. इस रिजल्ट के बाद बिहार में 10 दिसंबर को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाहकी बड़ी बैठक होने जा रही है. इस दौरान बिहार, पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड के सीएम के भाग लेने की संभावना है. बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद नीतीश कुमार और अमित शाह पहली बार आमने-सामने होंगे. तो वहीं ममता बनर्जी यदि पटना आएंगी तो लालू यादव और नीतीश कुमार से मुलाकात के बाद इंडिया गठबंधन की गतिविधि भी जोर पकड़ेगी. इसलिए राजनीतिक विशेषज्ञ भी कर रहे हैं कि यह बड़ी बैठक है, भले ही यह सरकारी बैठक हो लेकिन सियासी हलचल बढ़ाएगी.
अमित शाह और नीतीश का आमना-समाना : बिहार में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से नीतीश कुमार जी-20 के भोज को छोड़ दें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से दूरी बनाते रहे हैं. लेकिन 10 दिसंबर को पटना में अमित शाह एक बड़ी बैठक करने जा रहे हैं. महागठबंधन की सरकार बनने के बाद नीतीश कुमार और अमित शाह पहली बार आमने सामने हो सकते हैं. बिहार के अलावा पश्चिम बंगाल, ओडिशा और झारखंड के सीएम के आने की भी संभावना है. ऐसे में यह बैठक इसलिए भी महत्वपूर्ण हो जाता है, क्योंकि ममता बनर्जी और झारखंड के सीएम हेमंत सोरेन पटना आएंगे तो लालू प्रसाद यादव और नीतीश कुमार से भी उनकी अलग से मुलाकात हो सकती है.
पटना में पूर्वी क्षेत्रीय परिषद की बैठक: बिहार से ही इंडिया गठबंधन की गतिविधियां शुरू हुई थी. ऐसे में फिर से हलचल बढ़ सकती है, लेकिन सबकी नजर अमित शाह और नीतीश कुमार की मुलाकात पर भी रहेगी. राजनीतिक विशेषज्ञ अरुण पांडेका भी कहना है ''ऐसे तो पूर्वी क्षेत्रीय परिषद के राज्यों की बैठक है. जिसमें इन राज्यों के सीएम को भाग लेना होता है, लेकिन यह बैठक पांच राज्यों के चुनावी रिजल्ट के बाद हो रही है, इसलिए सियासी हलचल बढ़ाने वाली है.''
क्या कहती है बीजेपी : नीतीश कुमार के नजदीकीमंत्री संजय झा का कहना है कि ''यह तो सरकारी बैठक है और मुख्यमंत्री सरकारी बैठकों में जाते रहे हैं. जी-20 के भोज में भी गए थे प्रधानमंत्री से मिले थे तो इसलिए आमने-सामने होंगे तो कोई बड़ी बात नहीं है.'' वहीं भाजपा प्रवक्ता संतोष पाठक का कहना है सरकारी बैठक है, ''इस पर कोई सियासी बात करना सही नहीं है. नीतीश कुमार अब कभी बीजेपी गठबंधन में आने वाले नहीं हैं.''