बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मध्य प्रदेश प्रकरण पर बिहार में घमासान जारी, कांग्रेस-जेडीयू आमने-सामने - जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन

एमपी कांग्रेस सरकार पर मंडरा रहे खतरे का असर बिहार में भी देखने को मिल रहा है. प्रदेश में पक्ष-विपक्ष आमने-सामने नजर आ रहा है. बयानबाजी का दौर लगातार जारी है.

नेताओं की फोटो
नेताओं की फोटो

By

Published : Mar 18, 2020, 12:43 PM IST

पटना:मध्य प्रदेश में कांग्रेस सरकार पर मंडरा रहे खतरे के बादल अब बिहार में भी सियासी हलचल बढ़ा रहे हैं. मध्य प्रदेश प्रकरण को लेकर बिहार में लगातार बयानबाजी जारी है. कांग्रेस ने बीजेपी पर लोकतंत्र की हत्या करने का आरोप लगाया है. वहीं, बिहार में सत्ताधारी दल जदयू ने तंज कसते हुए कहा है कि कांग्रेस को अब उसी की भाषा में बीजेपी जवाब दे रही है.

देखें पूरी रिपोर्ट

'एजेंसियों को प्रलोभन देकर लोकतंत्र की हत्या'

कांग्रेस विधायक राजेश राम ने कहा है कि बीजेपी विभिन्न एजेंसियों का भय दिखाकर और प्रलोभन देकर लोकतंत्र की हत्या कर रही है. बीजेपी देश विरोधी है. असल मुद्दों से जनता को भटकाने के लिए बीजेपी धर्म की राजनीति करती है.

कांग्रेस को उसकी भाषा में ही मिल रहा जवाब

कांग्रेस विधायक के बयान पर सत्ताधारी दल और बीजेपी की सहयोगी जदयू ने पलटवार किया है. जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि कांग्रेस लंबे समय से लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ करती रही है. चुनी हुई सरकारों को बर्खास्त करना और क्षेत्रीय दलों को कमजोर करना कांग्रेस बखूबी जानती है. मध्य प्रदेश में कांग्रेस को उसी की भाषा में जवाब मिल रहा है. जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन का यह भी कहना है कि मध्य प्रदेश में सरकार का जाना तय है.

बिहार में भी कांग्रेस की राह कठिन

मध्य प्रदेश कांग्रेस में मचे घमासान का बिहार में फिलहाल असर नहीं पड़ा है. लेकिन, सत्ताधारी बीजेपी और जदयू नेताओं के बयान लगातार आ रहे हैं कि कांग्रेस के कई नेता उनके संपर्क में हैं. इसके कारण बिहार कांग्रेस की मुश्किल भी बढ़ी हुई हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details