पटना: झारखंड में महागठबंधन की सरकार बनने के बाद से लालू प्रसाद यादव की सक्रियता भी बढ़ गई है. भले ही वो सजा काट रहे हैं और रिम्स में उनका इलाज भी जारी है. रिम्स परिसर में लालू यादव के दरबार की तस्वीर सोशल मीडिया में वायरल होने पर बिहार में सियासत शुरू हो गई है. इस पर बीजेपी, जेडीयू और आरजेडी के नेताओं ने प्रतिक्रिया दी है.
लालू के 'दरबार' लगाने पर बोले अशोक चौधरी- झारखंड में उड़ाई जा रही कानून की धज्जियां - RJD spokesperson Mrityunjay Tiwari
बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि महागठबंधन की जीत के साथ ही यह तय हो गया है कि बीजेपी की सरकार जाने के बाद ही वहां कानून की धज्जियां उड़ रही है.
सरकार बदलते ही कोर्ट के आदेश की उड़ा रहे धज्जियां
लालू यादव की तस्वीर वायरल होने पर जेडीयू और बीजेपी के नेताओं ने उन पर कानून व्यवस्था की धज्जी उड़ाने का आरोप लगाया है. जेडीयू मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि लालू यादव का मामला कोर्ट में हैं. इसे कोर्ट जरूर देखेगा. वहीं, बीजेपी नेता और पूर्व मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि महागठबंधन की जीत के साथ ही तय हो गया है कि बीजेपी की सरकार जाने के बाद किस तरह से कानून की धज्जियां उड़ाई जा रही है. पहले रघुवर दास की सरकार कोर्ट के फैसले का पालन कर रही थी. अब हेमंत सोरेन को उस जिम्मेदारी का पालन करना चाहिए.
'लालू से डर गए हैं बीजेपी और जदयू के नेता'
लालू यादव को लेकर हो रही सियासत पर आरजेडी प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि लालू यादव हमेशा कानून का पालन करते हैं और वो जन नेता हैं. लालू यादव का जितना जनाधार है उसका एक प्रतिशत भी बिहार में बीजेपी और जदयू नेताओं का जनाधार नहीं है. झारखंड में जिस प्रकार लालू प्रसाद यादव ने बीमारी के दौरान जेल में रहते हुए भी बीजेपी को सत्ता से बाहर किया है. उससे बीजेपी को डर लग रहा है कि कहीं बिहार में भी वो सत्ता से बाहर ना हो जाए.