पटना:आरआरबी एनटीपीसी के अभ्यर्थी परीक्षाफल और परीक्षा के पैटर्न से नाराज हैं. बिहार में छात्रों ने जबरदस्त बवाल काटा है. नाराज छात्र लगातार आंदोलन कर रहे हैं और जगह-जगह पर तोड़फोड़ की घटनाएं भी हो रही हैं. आंदोलनकारी और शिक्षकों के खिलाफ पत्रकार नगर थाने में प्राथमिकी भी दर्ज कराई गई है. आरआरबी एनटीपीसी मामले पर बिहार में सियासत तेज (Politics in Bihar on RRB NTPC Protest) हो गई है. छात्र संगठनों ने 28 जनवरी यानी कल बिहार बंद करने का आह्ववान किया है. छात्रों का यह आंदोलन अब और भी बड़ा होने जा रहा है. लेकिन, इस आंदोलन पर अब राजनीतिक रोटियां भी सेंकी जाने लगी है.
ये भी पढ़ें-RRB/NTPC बवाल: रिजल्ट में धांधली से धधक रहा बिहार या कोई साजिश? एक क्लिक में जानें सबकुछ
पूरे मामले पर आरजेडी के प्रदेश प्रवक्ता शक्ति यादव ने कहा कि 'हमारी सहानुभूति छात्रों के साथ है. जिस तरीके से आरआरबी ने छात्रों को छलने का काम किया है, वह बेहद दुखद है. छात्रों और शिक्षकों के खिलाफ FIR दर्ज करने के बजाए आरआरबी के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की जानी चाहिए थी. नीतीश सरकार छात्रों पर जुल्म कर रही है.'
वहीं, जेडीयू के मुख्य प्रवक्ता नीरज कुमार ने पूरे घटनाक्रम को दुखद बताया है. जेडीयू नेता ने कहा कि 'लंबे समय से छात्र नौकरी के इंतजार में थे और लोकतांत्रिक तरीके से वह अपनी मांगों को सामने रख रहे थे और उनकी मांगे सुनी भी जा रही थी. छात्रों को अहिंसात्मक तरीके से अपनी बात रखनी चाहिए और रेलवे बोर्ड भी उनकी बात को गंभीरता से लेगा ऐसे संकेत भी मिले हैं.'
बीजेपी प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा है कि हम पूरी तरह से छात्रों के साथ हैं. छात्रों को लेकर केंद्र की सरकार भी गंभीर है. छात्र के साथ जो भी समस्या है, वो मेल के जरिए अपनी शिकायत भेज सकते हैं. बीजेपी नेता ने कहा कि जिनके खिलाफ FIR हुई है, पुलिस उस मामले में स्वतंत्र है, निष्पक्षता से पुलिस कार्रवाई करेगी.