बिहार

bihar

ETV Bharat / state

JDU ने कहा- फ्लॉप रहा महागठबंधन का भारत बंद, BJP ने CAA के समर्थन में निकाला जुलूस - jdu told bandh  flop

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर 2 दिन बाद आरजेडी का बंद है. 3 दिनों के अंदर बिहार के लोगों को दो बार बंद का सामना करना पड़ेगा और सत्ताधारी दल इसको लेकर तंज कस रहा है.

patna
बंद के दौरान चलती गाड़ियां

By

Published : Dec 19, 2019, 3:18 PM IST

पटनाः नागरिकता संशोधन कानून को लेकर बिहार में सियासत तेज हो गई है. वामदलों और महागठबंधन के कई सहयोगियों की ओर से आज बंद का आयोजन किया गया. लेकिन जेडीयू ने कहा कि बंद पूरी तरह फ्लॉप है. जनता ने एक बार फिर से इन्हें नकार दिया है. वहीं, बीजेपी ने सीएए के समर्थन में जुलूस निकाला.

बंद के दौरान चलती गाड़ियां

'बंद के मुद्दे पर भी महागठबंधन एकजुट नहीं हुए'
वामदलों, जाप और वीआईपी जैसी पार्टियों के बंद का बहुत ज्यादा असर आज नहीं दिखा. नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ किए गए बंद को जेडीयू ने भी पूरी तरह फ्लॉप बताया. जेडीयू प्रवक्ता राजीव रंजन ने कहा कि बंद के मुद्दे पर भी महागठबंधन एकजुट नहीं हुए तो किस मुद्दे पर एकजुट होंगे.

जानकारी देते संवाददाता

'जनता को डरा धमकाकर बंद करने की कोशिश'
राजीव रंजन ने ये भी कहा कि जनता को डरा धमकाकर बंद करने की कोशिश भी सफल नहीं हुई. यहां तक कि सीएए और एनआरसी क्या है, बंद करने वाले अग्रणी नेताओं को मालूम तक नहीं है. जनता को गुमराह करने की कोशिश उनकी सफल नहीं होने वाली है.

ये भी पढेंः बिहार बंदः VIP अध्यक्ष मुकेश सहनी ने राजेंद्र नगर में रोकी ट्रेन, CAA को बताया काला कानून

'कानून से किसी को नहीं होगा नुकसान'
वहीं, बीजेपी ने बंद के जवाब में विरोध प्रदर्शन कर दिया. पहले गांधी मैदान फिर इनकम टैक्स चौराहा पर बीजेपी एमएलसी संजय पासवान के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने नागरिकता संशोधन कानून को बिहार में जल्द से जल्द लागू करने की मांग की. संजय पासवान ने कहा कि नागरिकता संशोधन कानून से किसी को नुकसान नहीं होने वाला है. विपक्ष के लोग जो भ्रम फैला रहे हैं, उसी का हमलोग जवाब दे रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details