पटना: श्रीकृष्ण बाबू को भारत रत्न मिले इसकी चर्चा लगातार हो रही थी. इस बार बजट सत्र के दौरान विधान परिषद में बीजेपी एमएलसी सच्चिदानंद राय ने सदन के अंदर चर्चा करते हुए सरकार से मांग की थी कि श्री बाबू को भारत रत्न मिले. इसके लिए बिहार सरकार को अनुशंसा करनी चाहिए. सच्चिदानंद राय की मांग पर आज बिहार सरकार ने विचार किया.
ये भी पढ़ें-श्रीकृष्ण बाबू को भारत रत्न देने की मांग, बिहार सरकार केन्द्र को भेजेगी अनुशंसा
विधान परिषद में शिक्षा मंत्री ने इस बात की जानकारी दी कि सरकार श्री बाबू को भारत रत्न मिले इसकी अनुशंसा केंद्र सरकार को करेगी. इस बात का सदन के अंदर ऐलान किया गया. जिसके बाद जदयू नेता बिहार सरकार के मंत्री संजय झा ने सरकार के इस फैसले पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए ट्वीट कर कहा कि बिहार सरकार द्वारा श्री बाबू को भारत रत्न देने को लेकर केंद्र सरकार को जो अनुशंसा की जाएगी सरकार का ये फैसला बिल्कुल ही सही है.
''शिक्षा मंत्री ने इस बात का आश्वासन दिया है कि श्री बाबू को भारत रत्न मिले इसकी अनुशंसा केंद्र सरकार को की जाएगी. आजादी के बाद बिहार में कुछ नहीं था, उस समय श्री बाबू बिहार को विकास की पटरी पर लाने के लिए उनका बहुत बड़ा योगदान था. इसलिए श्री बाबू किसी एक समुदाय के नेता नहीं हो सकते, बल्कि वह जन जन के नेता हैं, इसलिए उन्हें भारत रत्न जरूर मिलना चाहिए''- संजय झा, जल संसाधन मंत्री बिहार