बिहार

bihar

ETV Bharat / state

बिहार में जांच एजेंसियों को लेकर गरमाई सियासत... BJP ने तेजस्वी पर किया पलटवार - Bihar Political News

बिहार विधानसभा में जांच एजेंसियों को लेकर Deputy CM Tejashwi Yadav के द्वारा दिए गए बयान के बाद बिहार की सियासत गरमा गई है. तेजस्वी के बयान पर बीजेपी पलटवार करते हुए जुबानी हमला बोला है. पढ़ें पूरी खबर..

बीजेपी प्रवक्ता डॉ राम सागर सिंह
बीजेपी प्रवक्ता डॉ राम सागर सिंह

By

Published : Aug 25, 2022, 4:35 PM IST

पटना:बिहार (Politics on Investigative Agency) में सीबीआई और ईडी ने भ्रष्टाचारियों के खिलाफ मुहिम चला रखी है. राजद से जुड़े आधे दर्जन से ज्यादा लोगों के यहां छापेमारी चल रही है. छापेमारी को लेकर महागठबंधन खेमे में बेचैनी है. बिहार के उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जांच एजेंसियों को लेकर सवाल खड़े किए और आपत्तिजनक टिप्पणी की. उन्होंने सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स को केंद्र सरकार का जमाई करार दिया था. जिसको लेकर बीजेपी ने तेजस्वी पर पलटवार किया है.

ये भी पढ़ें-बोले सम्राट चौधरी.. तेजस्वी यादव अगर समाजवादी हैं.. तो यह देश का सबसे बड़ा दुर्भाग्य है..

बीजेपी का तेजस्वी पर हमला:बीजेपी प्रवक्ता डॉ राम सागर सिंह (BJP Spokesperson Dr Ram Sagar Singh) ने कहा है कि उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव हताश और निराश हैं. निराशा में वह आपत्तिजनक टिप्पणी कर रहे हैं. जांच एजेंसियां निष्पक्ष होकर कार्रवाई कर रही है. बीजेपी प्रवक्ता ने कहा कि जहां तक उनके द्वारा टिप्पणी का सवाल है तो सीबीआई, ईडी और इनकम टैक्स जमाई नहीं कसाई है. राजद के भ्रष्ट लोगों के लिए तीनों एजेंसियां कसाई का काम करेगी और उनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी. जांच एजेंसियां उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के दबाव में आने वाली नहीं है.

"तेजस्वी जी कल विधानसभा में आपने ईडी, आईटी और सीबीआई को भाजपा की जमाई कहकर बुलाया न. ये भाजपा की जमाई नहीं, बल्कि देशभर के भ्रष्टाचारियों के लिए ये तीन कसाई हैं. ईडी आईटी और सीबीआई और यही तीन कसाईयों के द्वारा देशभर के भ्रष्टाचारियों की विदाई तय होगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने लाल किले से जो भ्रष्टाचार के खिलाफ ही केवल नहीं बल्कि, भ्रष्टाचारियों के खिलाफ लड़ाई का आह्वान किया है. उसी का ये परिणति है. देश से भ्रष्टाचारियों को खदेड़ा जाएगा और जो भ्रष्टाचारी पैसा जनता की गाढ़ी कमाई का लूट कर रखें हैं. उसके पेट से निकाला जाएगा."-डॉ राम सागर सिंह, बीजेपी प्रवक्ता

ये भी पढ़ें-बोले तारकिशोर.. क्रिज पर एक साइड नीतीश बैटिंग करते रहते हैं.. दूसरे खिलाड़ी को रनआउट कराते हैं

ABOUT THE AUTHOR

...view details