बिहार

bihar

ETV Bharat / state

सुखाड़ प्रभावित किसानों को मिले मुआवजे पर मांझी का तंज- यही है ऊंट के मुंह में जीरा - Nitish Kumar

जीतन राम मांझी ने कहा कि सरकार की तरफ से किसानों को 3 हजार रुपये दिये जाने से कुछ नहीं होने वाला है. वहीं, जदयू नेता निखिल मंडल ने कहा कि विपक्ष का काम सरकार पर आरोप लगाना ही है.

पटना

By

Published : Sep 16, 2019, 12:01 AM IST

पटना: सुखाड़ प्रभावित किसानों को 3 हजार रुपये दिए जाने को लेकर विपक्ष ने सरकार पर निशाना साधा. पूर्व सीएम जीतन राम मांझी ने कहा कि यह ऊंट के मुंह में जीरा के समान है. वहीं, जदयू नेता निखिल मंडल ने कहा कि आरोप लगाना विपक्ष का काम है.

जीतन राम मांझी ने कहा कि सरकार के तरफ से किसानों को 3 हजार रुपये दिये जाने से कुछ नहीं होने वाला है. इससे किसानों को कुछ नहीं होने वाला है. सिर्फ ध्यान भटकाने के लिए यह राशि दी जा रही है. किसानों को सूखा से कैसे निजात मिले इस पर सरकार को विचार करना चाहिए.

सुखाड़ के मुआवजे पर बयानबाजी

सुखाड़ के मुआवजा पर राजनीति
आरजेडी नेता विजयप्रकाश ने कहा कि सरकार सिर्फ किसानों के साथ दिखावे की राजनीति कर रही है. इससे किसानों को कोई फायदा नहीं होने वाला है. सरकार बताए कि वह किस गणित के आधार पर किसानों को तीन हजार रुपये दे रही है? सरकार किसानों को जमीन के हिसाब से मुआवजा देना चाहिए था. वहीं, जदयू नेता निखिल मंडल ने कहा कि विपक्ष का काम सरकार पर आरोप लगाना ही है. नीतीश सरकार हमेशा किसानों के साथ खड़ी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details