पटना: राज्य में कोरोना की दूसरी लहरने स्वास्थ्य व्यवस्था की पोल खोल कर रख दी है. राज्य में 20 से 23 अप्रैल के बीच में संक्रमितों की संख्या में करीब 45000 से भी ज्यादा की वृद्धि हुई है. पटना हाईकोर्ट में इसी मामले की सुनवाई के दौरान सरकार ने ये स्वीकार किया कि अगले 10 दिनों में राज्य में संक्रमितों की संख्या 200000 से ज्यादा हो सकती है. ऐसे में तैयारियों को लेकर आरजेडी ने सवाल उठाते हुए सरकार पर सियासी हमलो बोला है.
ये भी पढ़ें:AIIMS में कोरोना से 9 की मौत, 266 एक्टिव केस
सरकार पर भरोसा नहीं
राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश प्रवक्ता मृत्युंजय तिवारी ने कहा कि पिछले 1 साल से सरकार क्या कर रही है पहले तो इसका जवाब दें. अगर बिहार में बेड, ऑक्सीजन, वेंटिलेटर की कमी है तो इसके लिए जिम्मेदार कौन है? अब यह कह रहे हैं कि अगले कुछ दिन में ऑक्सीजन सिलेंडर आ जाएंगे और बेड बढ़ा दी जाएगी. राज्य सरकार पर अब भरोसा नहीं किया जा सकता है.